बच्चों को बेहतर शिक्षण दें, प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेंः पटेल

मंत्री ने शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय बेटमा का किया निरीक्षण
शिक्षकों को बच्चों को अच्छी पुस्तकें उपलब्ध कराने के दिए निर्देस

इन्दौर: श्रम क्षेत्र में देश और समाज के लिए काम करने वाले गरीब परिजनों के बच्चे श्रमोदय विद्यालय के माध्यम से बेहतर शिक्षण प्राप्त करें, इसी उद्देश्य से श्रमोदय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. प्राचार्य और शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षण प्रदान करें. बच्चों की प्रतिभा अनुसार उन्हें आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रोत्साहित करें.यह बात पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने आज शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय बेटमा में आयोजित कार्यक्रम में कही.

उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए पुस्तकालय का अवलोकन किया तथा बच्चों को अच्छी से अच्छी पुस्तकें यहां उपलब्ध कराई जाकर नियमित रूप से अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए. इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किये. उन्होंने बच्चों से कहा कि बच्चे शिक्षण के साथ अपने हुनर को आगे बढाएं और अपने जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें. ज्ञान का पैमाना बिल्कुल अलग होता है. उन्होंने बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहित किये जाने के निर्देश दिए. विद्यालय के पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुस्तकें रखी जाए.
पौधारोपण भी किया
मंत्री पटेल ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक ऐसा प्रयास करें कि यहां पढने वाले बच्चे आगे बढें और बेहतर शिक्षण प्राप्त करते हुए उत्कृष्ट स्थान पाएं. इस अवसर पर श्री पटेल ने विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधरोपण भी किया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने बैंड की धुन पर सलामी दी. कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, चिन्टू वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष गुमान सिंह पंवार, जिला पंचायत सदस्य दशरथ सिंह पटेल, भारत पटेल, जनपद पंचायत सदस्यगण, उपायुक्त श्रम विभाग एलपी पाठक, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग अरविंद सिंह सहित गणमान्यजन, स्कूल शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे.

Next Post

चौराहों पर लेफ्ट टर्न चौड़ा करें, तकनीकी सुधार करें

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ 10 चौराहों का किया निरीक्षण शहर के चौराहों पर यातायात को शीघ्र ही किया जायेगा सुगम इंदौर: कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में अभियान चलाकर इंदौर शहर में यातायात सुधार के लिए […]

You May Like