जल संकट और बिजली कटौती पर धरना

रीवा।प्रदेश काग्रेस कमेटी के महासचिव पूर्व विधायक मऊगंज सुखेन्द्र सिंह बन्ना के मार्गदर्शन में विधान सभा युवा कांग्रेस गुढ़ के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शिब्बू की अगुआई में गुढ़ विधान क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय रायपुर कर्चुलियान में धरना प्रदर्शन किया गया.

भीषण पेयजल संकट, अधूरी पड़ी नहरों, दम तोड़ती नल जल योजना, पी एच ई के भ्रष्टाचार, अवैध तरीके से रामनई संचालित शराब की दुकान हटाए जाने, व्यवस्थापन की जमीनों की अवैध बिक्री पर रोक, अघोषित बिजली कटौती, मनमाना बिजली का विल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर कर्चुलियान के भ्रष्टाचार की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर धरने का नेतृत्व कर रहे राजेन्द्र सिंह सिब्बू ने पेय जल संकट के संबंध में एसडीएम रायपुर कर्चुलियान से समस्या का जल्द निराकरण कराने की बात की. मांगे जल्द पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

Next Post

समग्र आईडी के लिए हर वार्ड में शिविर 

Thu Apr 24 , 2025
रीवा। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने नगरीय निकायों में ई केवाईसी तथा जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा की. कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकायों में खाद्य सुरक्षा योजना के शत-प्रतिशत हितग्राहियों की ई केवाईसी कराने के लिए शिविर लगाएं. ई केवाईसी […]

You May Like