० मैक्स जीप में सवार घायल शारदा देवी मैहर के दर्शन कर लौट रहे थे गृह ग्राम, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में देवनार नाला के समीप हुआ हादसा
नवभारत न्यूज
सीधी 6 मई। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में आज दोपहर करीब 2 बजे मैक्स जीप एवं बस की भिड़ंत में 14 यात्री घायल हो गये हैं। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के पश्चात 5 गंभीर घायलों को रीवा अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है। हादसे के दौरान मैक्स जीप में सवार विश्वकर्मा परिवार के लोग शारदा देवी मैहर के दर्शन कर अपने गृह ग्राम बम्हनी लौट रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान बालाजी बस सर्विस क्रमांक एमपी 07 पी 3282 सीधी से ग्वालियर जा रही थी वहीं मैक्स जीप क्रमांक एमपी 18 टी 0581 मैहर से श्रद्धालुओं को लेकर बम्हनी जा रही थी। दोपहर करीब 2 बजे देवनार नाला के समीप दोनो वाहनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। बताया गया है कि हादसे के दोनो वाहनों की रफ्तार काफी ज्यादा थी इसी वजह से भिडं़त के बाद बस भी सडक़ से उतरकर पेड़ से टकराते हुये रूकी। हादसे में मैक्स जीप में सवार 12 सवारियों के साथ ही बस में सवार दो सवारी भी घायल हो गये। उक्त हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और मैक्स वाहन के एक तरफ के परखच्चे उड़ गये हैं। दोनो वाहनों को देखने से यह एहसास होता है कि यह सडक़ हादसा काफी गंभीर था। गनीमत रही कि तत्कालिक रूप से किसी भी यात्री की जान नहीं गई। यात्रियों की हालत फौरी तौर पर खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसा होते ही बढ़ौरा निवासी विजय तिवारी एवं बलराम शुक्ल द्वारा तत्काल 108 एम्बुलेंस एवं चौकी सेमरिया पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाते ही घटना स्थल पर कुछ समय के अंदर ही चौकी सेमरिया पुलिस पहुंच गई और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई।
जिला अस्पताल में एक साथ 14 घायलों के पहुंचने की खबर मिलते ही सिविल सर्जन डॉ.एस.बी.खरे अन्य डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य अमला के साथ सभी घायलों को जल्द से जल्द प्राथमिक उपचार सुनिश्चित कराया गया, जिससे घायलों को त्वरित रूप से राहत मिल सके। वहीं गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को रीवा अस्पताल एम्बुलेंसों से रवाना कराने की व्यवस्था बनाई गई।
००
जिला अस्पताल में भर्ती कराये गये घायल
जिला अस्पताल में भर्ती कराये गये घायलों में मैक्स जीप में सवार पुष्पेन्द्र पिता वंशबहोर विश्वकर्मा 25 वर्ष निवासी खैरा कुड़ैनिया, रूबी पिता आशीष विश्वकर्मा 12 वर्ष निवासी बम्हनी, रानी पति आशीष विश्वकर्मा 26 वर्ष बम्हनी, किरण पति पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा 22 वर्ष खैरा कुड़ैनिया, जीप ड्राइवर रंगनाथ पिता दीनबंधु जायसवाल 45 वर्ष निवासी खैरा, प्रभुनाथ पिता हिसाबी विश्वकर्मा 62 वर्ष निवासी बम्हनी, आशीष पिता प्रभुनाथ विश्वकर्मा 36 वर्ष बम्हनी, नैन्सी पिता रमाशंकर विश्वकर्मा 13 वर्ष निवासी उकरहा कमर्जी, सुमन पिता विश्वनाथ विश्वकर्मा 19 वर्ष देवरी मझौली, चिरौंजी पति वंशबहोर विश्वकर्मा निवासी खैरा, मीना पति लक्ष्मण विश्वकर्मा 36 वर्ष निवासी नौगवां जमोड़ी, नागेन्द्र विश्वकर्मा निवासी बम्हनी एवं बस में सवार यात्रियों में कुशुमकली पति मकसूदन कुशवाहा 42 वर्ष निवासी बारपान बहरी, सरस्वती पति प्रवीण गुप्ता 36 वर्ष निवासी जोगी पहरी मझौली शामिल हैं। रीवा रेफर किये गये घायलों में रंगनाथ जायसवाल, नागेन्द्र विश्वकर्मा, नैन्सी विश्वकर्मा, रानी विश्वकर्मा, प्रभुदयाल विश्वकर्मा शामिल हैं।
००००००००००००००