नीमच। 25 अक्टूबर को पश्चिम रेलवे रतलाम द्वारा 29 अक्टूबर से रतलाम से भीलवाड़ा एवं रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 19345/19346 रतलाम भीलवाड़ा रतलाम एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 09499/09500 रतलाम चित्तौडग़ढ़ रतलाम स्पेशल के डेमू के स्थान पर मेमू रेक से चलाने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया था । रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के बजाए असुविधा निर्णय लिया गया। जिसके बाद सांसद गुप्ता द्वारा इस संज्ञान लेते हुए तत्वरित अधिकारियों से संकर्प किया गया और यात्रियों को होने वाली असुविधा के बारे में अवगत कराया। सांसद गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के यात्रियों को तो रतलाम तक तो सुविधा मिलेगी लेकिन रतलाम के बाद उन्हे गाड़ी बदलना पड़ेगी। जिसके बाद यात्रियों को काफी असुविधा होती। सांसद गुप्ता ने कहा कि इस आदेश से क्षेत्र के सर्वसाधारण यात्रिओं को रतलाम जंक्शन में गाड़ी बदलने की बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। खास कर, जब यात्रिओंको प्लेटफार्म क्रमांक 1 से 7 या 7 से 1 पर जाना – आना पड़ेगा। उपरोक्त प्लेटफार्म क्रमांक के बदलाव एवं नए मेमू रैक का परिचालन 29 अक्टूबर से किया जाना है। उपलब्ध व्यवस्था में अनपेक्षित बदलाव और प्लेटफार्म 01 की मुख्य स्टेशन से ऊपरी पैदल पुल से सीधी सम्पर्कता न होना यह सबसे कठिन समस्या है। यात्रिओं को अन्य प्लेटफार्म से एक क्रमांक के प्लेटफार्म पर आनेजाने के लिए तकरीबन 800 मीटर पार्किंग लॉट से होते हुए गुजरना और वह भी अपने यात्री सामान को ढोते हुए या बुजुर्ग, महिला यात्रिओं के लिए हालात बदतर करने वाला होगा। ऐसे में सांसद गुप्ता ने अधिकारियों से चर्चा की। जिस पर रेलवे द्वारा उक्त आदेश को स्थगित कर दिया। ट्रेनों को परिचालन पूर्ण रूप से पहले की तरह की जारी रहेगा।
Next Post
एमएलबी: युवा उत्सव में हुईं महाविद्यालयीन प्रतियोगिताए
Sun Oct 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में युवा उत्सव महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत एकल गायन, समूह गायन, एकल गायन, पाश्चात्य एकल नृत्य और एकांकी प्रतियोगिताओं का आयोजन अटल बिहारी प्रबंधन सभागार में किया गया। कार्यक्रम के […]

You May Like
-
2 months ago
आंधी तूफान के बीच दमोह में हुई एक घंटे झमाझम बारिश
-
3 months ago
अरविंद श्रीवास्तव ने राजस्व सचिव का संभाला कार्यभार
-
4 weeks ago
चाड : झड़पों में 17 लोगों की मौत
-
11 months ago
युवती से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार