जून माह तक जनरेट हो जाएं फार्मर आईडी

जबलपुर: जिले के सभी भू-धारक किसानों की फार्मर आई डी जनरेट करने की कार्यवाही जून माह के अंत तक पूरा कर लेने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये गये हैं। इस बारे में कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा द्वारा जिले में पदस्थ सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को पत्र भेजा गया है। इन अधिकारियों को यह कार्य तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की हिदायत भी दी गई है।

ज्ञात हो कि भारत सरकार की एग्रिस्टेक योजना के तहत प्रदेश भर में भू-धारक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रत्येक कृषक भूमि स्वामी एक यूनिक आईडी जनरेट कर प्रदान की जा रही है, ताकि उन्हें आसानी से केसीसी ऋण कम्प्यूटरीकृत योजना के माध्यम से प्राप्त हो सके तथा हितग्राही मूलक योजनाओं का लक्ष्य निर्धारण एवं कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
73 फीसदी हो चुकी है किसानों की फार्मर रजिस्ट्री
कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा के अनुसार जबलपुर जिले में करीब 73 फीसदी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जा चुकी है। जिले में कुल 1 लाख 65 हजार 270 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने का लक्ष्य रखा गया है और अभी तक 1 लाख 20 हजार 218 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाई जा चुकी है अथवा फार्मर आई डी जनरेट की गई है।

Next Post

100 दिन की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें- कलेक्टर

Sun Apr 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से राजस्व प्रकरणों के निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, आरओआर, किसानों के […]

You May Like

मनोरंजन