ओंकारेश्वर में
ओंकारेश्वर।चक्र तीर्थ घाट युवा भक्त मण्डल के तत्वाधान मे सम्पूर्ण नगर मे सभी हनुमान मंदिरों पर ध्वजारोहण किया। गया ।
एवं अष्टधातु से निर्मित हनुमानजी की प्रतिमा को गजराज पर विराजमान कर सम्पूर्ण नगर मे विशाल शोभायात्रा निकाली जिसमे झांझ मंजिरे ढोल ताशे डी जे की थाप पर सैकड़ों भक्त शामिल होकर जय श्री राम के उद्घोष करते हुए नाचते रहे जय जय कार से नगर गुंजायमान हो गया ।
अनय पुरोहित बाल हनुमान के रूप में सजे थे सबका मन मोह लिया ।
शोभा यात्रा का समापन श्री जोड़ गणपति हनुमान मंदिर पर संगीत में सुंदर कांड के साथ हुआ ।
मंदिर पर महंत मंगल दासजी के सानिध्य में हवन किया गया ।
साधु संत भक्त भंडारा हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।