दो वर्ष से अधिक समय से लटका है उप रजिस्टार कार्यालय देवसर में ताला

देवसर: देवसर उप रजिस्टार कार्यालय देवसर में पिछले दो वर्षों से कोई भी रजिस्ट्रार नियमित रूप से नही बैठ रहा है। जिसके वजह से 96 ग्राम पंचायत के किसान के्रता-विके्रताओं को खरीदी बिक्री के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।बता दें कि जमीन के क्रय-विक्रय के लिए यहां से 50 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय बैढ़न जाना पड़ता है। जहां गरीब किसान गवाही को साथ में ले जाने के लिए हजारों रुपए खर्च करना पड़ रहा है।

फिर भी देवसर में एक उप पंजीयक की स्थाई रूप से पदस्थापना नही हो पा रही है। पिछले दो वर्षों के दौरान 10-10 दिन के लिए कई रजिस्ट्रार आए और गए, लेकिन जिला प्रशासन को इस बात की शायद कोई परवाह नही की। वही औसतन प्रतिदिन आधा सैकड़ा रजिस्ट्री उप पंजीयक कार्यालय देवसर में हो जाया करती थी, तो वही अब कार्यालय में ताला बंद होने से यहां के रजिस्ट्री लेखक, स्टांप वेंडर, वकील, आम नागरिकों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

वही देवसर में पहले उप रजिस्टार कार्यालय एसडीएम कोर्ट के सामने हुआ करता था, लेकिन एसडीएम कोर्ट के साज-सज्जा के खातिर उसको जमीन डोज कर दिया गया। अब पुराने तहसील भवन के एक खंडहर कमरे में उप रजिस्टार कार्यालय का संचालन हो रहा है। सुविधा विहीन जर्जर बिल्डिंग में उप पंजीयक कार्यालय संचालित है। जबकि यह विभाग शासन का कमाऊ पूत है और यहीं से सरकार को राजस्व मिलता है।

Next Post

गोनर्रा बाजार मेन रोड पर जल भराव से व्यापारी एवं ग्रामीण परेशान

Thu Apr 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चितरंगी: गोनर्रा बाजार से नवानगर जाने वाली रोड में तालाब की तरह जल भरा हुआ है। जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों द्वारा बताया गया कि जल भराव की […]

You May Like

मनोरंजन