विधायक राय ने किया भाजपा की स्थापना में योगदान देने वाले महापुरुषों का स्मरण

सीहोर। हम सभी कार्यकर्ता आज सौभाग्यशाली हैं कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के उपरांत आज हम सभी 46 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं. जिन्होंने इस पार्टी को खड़ा किया और आज भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाएं जाने में सभी महापुरुषों का अतुल्नीय योगदान रहा. ऐसे सभी महापुरुषों को नमन करता हूं. उक्त विचार विधायक कार्यालय में स्थापना दिवस के मौके पर विधायक सुदेश राय ने कहे.

भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया था. उन्होंने बताया कि रविवार को विशेष तैयारियां के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपने अपने निवास पर पार्टी का ध्वज लगाकर पूरे हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया. साथ ही कार्यालय की सजावट कर रंगोली सजाई और मिठाई खिलाकर बधाई दी. कार्यकर्ताओं ने सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर हैशटैग बीजेपी फॉर विकसित भारत के साथ पोस्ट किया।

Next Post

करुणा का भूमंडलीकरण केवल भारत ही कर सकता है- कैलाश सत्यार्थी

Mon Apr 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में 61वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सत्यार्थी ने NITTR को शुभकामनाएं देते हुए कहा […]

You May Like

मनोरंजन