इंदौर: आजाद नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गोदाम पर छापा मार कार्रवाई की है. पुलिस ने यहां से बड़ी मात्रा में टाटा कंपनी से मिलते जूलते पार्टस जब्त किए है.अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर आजाद नगर थाना क्षेत्र के अभिलाषा नगर वाईन शाप नेमावर रोड के पास प्लाट ने 333/1 पर छापा मार कार्रवाई की है. प्लाट के अंदर अभिषेक नगर का रोहित माणिक प्लास्टिक की वाल्टियों में कुछ लिक्विड सा भरते दिखा, उसने बताया कि वह गोदाम में मजदूरी पर काम करता है. रोहित ने गोदाम मालिक का नाम विशाल पिता घनश्याम वैरागी बताया जो श्रीराम नगर पालदा में रहता है.
पुलिस के साथ पहुंचे टाटा कंपनी के अधिकृत जांच अधिकारी आदर्श चौबे ने गोदाम के अंदर पड़े माल को टाटा कम्पनी की हूबहू दिखने वाली प्रिन्टेड वाल्टी उसमे नकली डैफ वाटर (डीजल 2 एग्जास्ट फ्लूइड) फिलिग मशीन से भरा होना बताया. साथ ही डेफ वाटर (डीजल एग्जास्ट फ्लूइङ) की 20 लीटर की भरी हुई बाल्टी जिस पर टाटा मोटर्स डिजल एग्जास्ट फ्लूइड लिखा है. साथ ही टाटा मोटर कम्पनी जैसी दिखने वाली नकली डेफ वाटर (डीजल एग्जास्ट फ्लूइड) की 20 लीटर की खाली प्रिन्टेड बाल्टी 201, 67 लेवल स्टीकर, 70 ढक्कन एक मोटर पम्प के साथ ही दो बोरी पुरिया मिली है. पुलिस ने गोदाम संचालक विशाल पिता घनश्याम बैरागी के खिलाफ कॉपी राईट एक्ट की धारा 51, 63 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करते हुए जांच शुरु की है.