मां बगलामुखी का आशीर्वाद लेने पहुंचे हजारों भक्त

नलखेड़ा। विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी के दरबार में शनिवार को हजारों भक्त दर्शन करने पहुंचे. रविवार को भी महानवमी पर काफी भीड़ होने की उम्मीद है. माता मंदिर में प्रात:कालीन व सायंकालीन महाआरती में बड़ी संख्या में भक्तों ने शामिल होकर मां के दर पर शीश नवाया. महानवमी पर राम नवरात्र पर्व का समापन होगा.

मां बगलामुखी मंदिर पर अलसुबह से शुरू हुआ भक्तों का कारवां देर रात तक जारी रहा. मां का आकर्षक श्रृंगार दर्शन की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु कई घंटों तक लंबी कतारों में खड़े रहे. चारों ओर दूर-दूर तक सिर्फ भक्तों का मेला दिखाई पड़ रहा था. वहीं हार-फूल, प्रसादी आदि पूजन सामग्री भक्तों की खासी भीड़ रही. चारों ओर दूर-दूर तक हर तरफ सिर्फ भक्तों का मेला दिखाई दे रहा था. कई घंटे के इंतजार के बाद श्रद्धालुओं को मां के दर्शन का लाभ मिला. पीतांबरा सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की. यज्ञशाला में पूरे दिन मंत्रोच्चार और मंगल आहुतियों के साथ विशेष हवन-अनुष्ठान हुए.

प्रशासन रहा सतर्क

चैत्र नवरात्रि के अष्टमी के दिन भारी भीड़ एवं कई अधिकारियों के आवागमन को देखते हुए प्रशासन सतर्क रहा. प्रात:काल से ही संयुक्त कलेक्टर मिलिंद ढोके, सुसनेर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी, नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करते हुए दिखाई दिए.

कई वीआईपी का लगा रहा आना-जाना

विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के दरमियान कई वीआईपी लोगों का आना-जाना लगा रहा. इसी कड़ी में न्यायालय के न्यायाधीशों ने भी शनिवार को मां के दरबार में मत्था टेका. साथ ही मप्र शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, आगर जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान व अन्य भाजपा नेता माता के मंदिर में पहुंचकर माता के दर्शन किए. इनके अतिरिक्त कई आईएएस व आईपीएस अधिकारियों का आवागमन लगा रहा.

Next Post

निम्बाहेड़ा-नीमच हाईवे पर कार से मिला 75 किलो डोडा चूरा 

Sat Apr 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयागांव। जावद पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। जावद थाना अंतर्गत नयागांव चौकी पुलिस ने एक ह्युंडई आई-10 कार से 75 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया […]

You May Like

मनोरंजन