बस में क्षमता से थीं अधिक सवारियां, पुलिस ने काटा चालान

सीहोर: पुलिस यातायात नियमों के विरुद्ध चल रहे वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे ही एक मामले में क्षमता से अधिक सवारियां पाए जाने पर तथा बस की छत पर अतिरिक्त सामान लदा पाए जाने पर बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है.जिला मुख्यालय पर सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात थाना प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया जा रहा है.

इसी तारतम्य में आज एक बस क्रमांक एआर-20 ई 4407 का चालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर परमिट की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाया गया एवं अतिरिक्त सामान बस की छत पर लदा हुआ पाया गया. पुलिस ने कार्यवाही कर 18 हजार 500 रुपए का समन शुल्क वसूल किया. साथ ही हाईवे पर तेज गति से चलने वाले कुल 14 वाहनों पर इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से चालानी कार्यवाही की गई.

Next Post

भोपाल में प्रॉपर्टी टैक्स 10 % और जल कर 15 % बढ़ा

Fri Apr 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल: भोपाल नगर निगम के बजट में प्रॉपर्टी टैक्स में 10 % और जल कर में 15 % की बढ़ोत्तरी की गई है। जबकि ठोस अपशिष्ट पर 15 % की वृद्धि की गई है। राजधानी में फिर […]

You May Like

मनोरंजन