मेलोनी ने ईयू पर टैरिफ लगाने के अमेरिकी फैसले की आलोचना की

रोम, 03 अप्रैल (वार्ता) इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने बुधवार रात को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के यूरोपीय संघ पर टैरिफ लगाने के फैसले की आलोचना की और कहा कि यह एक गलती है जिससे किसी को कोई लाभ नहीं होगा।

सुश्री मेलोनी ने कहा कि इटली अमेरिका के साथ एक समझौता करने के लिए काम करेगा ताकि एक व्यापार युद्ध से बचा जा सके, जो पश्चिमी देशों को कमजोर और अन्य वैश्विक खिलाड़ियों को मजबूत कर सकता है। उन्होंने कहा, “हम जो भी कर सकते हैं, करेंगे ताकि अमेरिका के साथ एक समझौता किया जा सके और व्यापार युद्ध से बचा जा सके, जो स्वाभाविक रूप से पश्चिम को कमजोर और अन्य वैश्विक शक्तियों को मजबूत करेगा।”

सुश्री मेलोनी ने कहा, “हमेशा की तरह, हम इटली और उसकी अर्थव्यवस्था के हित में काम करेंगे, साथ ही अपने यूरोपीय भागीदारों के साथ समन्वय भी करेंगे।”

Next Post

दिल्ली में अभिभावकों ने फीस को लेकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Thu Apr 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के समक्ष प्रदर्शन कर गुरुवार को स्कूल प्रशासन के खिलाफ बच्चों को प्रताड़ित करने की […]

You May Like

मनोरंजन