मुंबई, (वार्ता) ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज में शामिल पंचायत का तीसरा संस्करण पंचायत 3 , 28 मई पर रिलीज होगी।
वेब सीरीज पंचायत 3 दस्तक देने को तैयार है।
दो सुपरहिट सीजन के बाद पंचायत का तीसरा सीजन भी एंटरटेनमेंट का डोज देने के लिए तैयार है।
पंचायत के पिछले दो सीजन में फुलेरा गांव निवासी अलग- अलग चुनौतियों से जूझते हुए नजर आए थे।
अब नए सीजन के साथ सीरीज नया मोड़ लेगी यानी फुलेरा गांव में फिर से उथल- पुथल मचने वाली है।
पंचायत 3 के साथ जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका वापसी करेंगे।
पंचायत का प्रोडक्शन द वायरल फीवर ने किया है।
वहीं, सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा ने निर्देशित किया है, जबकि चंदन कुमार ने पंचायत 3 की कहानी लिखी है।
वेबसीरीज पंचायत 3 ,अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 मई को रिलीज होगी।