विंध्य के जरुरतमंद छात्रों को मिलेगी स्कालरशिप

भोपाल, 02 मई (वार्ता) बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट विंध्य के आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर परिवार के स्कूलों और कॉलेजों में अध्ययनरत उदीयमान, मेधावी तथा प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करेगा| इसके साथ ही ग़रीब और कमज़ोर वर्ग के प्रदेश स्तर पर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले जरुरतमन्द छात्रों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जायेगी|

ट्रस्ट की ओर से यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार यहां स्थित बघेलखंड भवन में आयोजित ट्रस्ट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये गये।

इसमें भोपाल में रह रहे ग़रीब एवं ज़रूरतमंद विंध्य के निवासियों को उनके वैवाहिक आयोजन के लिए सहायता करने तथा विंध्यवासी प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों एवं अवकाश प्राप्त लोगों का सम्मान करने का भी ट्रस्ट ने निश्चय किया है।

इसके अलावा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, संघ लोक सेवा आयोग व अन्य राज्यों और केंद्रीय सेवाओं में सफलता प्राप्त प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय सिंह के अलावा महासचिव डॉक्टर कमलाकर सिंह पूर्व कुलपति भोपाल, सागर श्रीवास्तव पूर्व चीफ़ इंजीनियर, कुलवंत सिंह पूर्व उप पुलिस अधीक्षक, शैलेन्द्र सिंह पूर्व संचालक कृषि, मोहम्मद यूनुस, अशोक खरे पूर्व चीफ़ इंजीनियर नगर प्रशासन तथा सुनील शुक्ला आदि उपस्थित थे।

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Thu May 2 , 2024
भोपाल, 02 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………37.8………19.0 इंदौर …………. 37.8………21.4 ग्वालियर……….36.5………19.1 जबलपुर……….37.7………20.6 रीवा …………..39.2………17.6 सतना …………37.8………21.8 Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like