पुलिस टीम द्वारा ‘‘आपरेशन नीमच आई‘‘ के माध्यम से लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से घटना स्थल एवं उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों को देखा जाने के साथ ही मुखबिर तंत्र को मामुर कर तकनिकी विशलेषण भी किया गया।
पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान परिजनों के कथन भी लिए गए। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में आये तथ्यों के आधार पर फरियादिया के देवर कमलेश से पूछताछ की गई किन्तु कमलेश ने पहले तो विवाद नहीं होना बताया। पुलिस टीम द्वारा अपनी व्यवसायिक दक्षता के आधार पर पुछताछ करते कमलेश टूट गया व बताया कि मैनें व मेरे पुत्र विष्णु ने मेरे भाई की मारपीट कर हत्या कर दी है। भाई कमलेश ने बताया कि मृतक नागेश भील प्रतिदिन शराब पीकर गाली गलौच करता है। इसी वजह से दोनो भाईयों में विवाद हो गया। इसी को लेकर मारपीट कर हत्या कर दी है।
प्रकरण में दोनो आरोपियों को पुलिस द्वारा महज 24 घण्टें के अन्दर हत्या की घटना का खुलासा कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर मारपीट में प्रयोग की गई सामग्री को जप्त किया गया।गिरफ्तार आरोपी – 1. कमलेश पिता भंवरलाल भील उम्र 42 साल निवासी बर्डिया जागीर थाना मनासा
2 विष्णु पिता कमलेश भील उम्र 19 साल निवासी बर्डिया जागीर थाना मनासा