भाई एवं भतीजे ने मिलकर की थी हत्या

नीमच: पुलिस ने भादवमाता के समीप हुई हत्या की घटना का पर्दाफाश कर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम द्वारा ‘‘आपरेशन नीमच आई‘‘ के माध्यम से लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से घटना स्थल एवं उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों को देखा जाने के साथ ही मुखबिर तंत्र को मामुर कर तकनिकी विशलेषण भी किया गया।

पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान परिजनों के कथन भी लिए गए। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में आये तथ्यों के आधार पर फरियादिया के देवर कमलेश से पूछताछ की गई किन्तु कमलेश ने पहले तो विवाद नहीं होना बताया। पुलिस टीम द्वारा अपनी व्यवसायिक दक्षता के आधार पर पुछताछ करते कमलेश टूट गया व बताया कि मैनें व मेरे पुत्र विष्णु ने मेरे भाई की मारपीट कर हत्या कर दी है। भाई कमलेश ने बताया कि मृतक नागेश भील प्रतिदिन शराब पीकर गाली गलौच करता है। इसी वजह से दोनो भाईयों में विवाद हो गया। इसी को लेकर मारपीट कर हत्या कर दी है।

प्रकरण में दोनो आरोपियों को पुलिस द्वारा महज 24 घण्टें के अन्दर हत्या की घटना का खुलासा कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर मारपीट में प्रयोग की गई सामग्री को जप्त किया गया।गिरफ्तार आरोपी – 1. कमलेश पिता भंवरलाल भील उम्र 42 साल निवासी बर्डिया जागीर थाना मनासा
2 विष्णु पिता कमलेश भील उम्र 19 साल निवासी बर्डिया जागीर थाना मनासा

Next Post

भारत के वेव्स बाज़ार का वैश्विक स्तर पर विस्तार , एक-चार मई तक मुंबई सम्मेलन,कंटेट शो

Mon Mar 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 31 मार्च (वार्ता) मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) उद्योग के लिए प्रमुख वैश्विक ई-मार्केटप्लेस, वेव्स बाज़ार भारत को इस उद्योग के लिए कार्यक्रमों के कंटेंट ( सामग्री ) के एक वैश्विक केंद्र के रूप […]

You May Like

मनोरंजन