माउंट आबू, 30 मार्च (वार्ता) राजस्थान में माउंट आबू जंगल में लगी भीषण आग पर सेना के सहयोग से रविवार को काबू पा लिया गया।
राजस्थान में सेना के जनसम्पर्क अधिकारी कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि आग से आस-पास की बस्तियों और पारिस्थितिकी रूप से संवेदनशील क्षेत्रों को खतरा पैदा हो गया था। सेना को स्थानीय अधिकारियों से अनुरोध प्राप्त होने पर, माउंट आबू सैन्य छावनी के सैन्य कर्मियों ने दो टुकड़ियों को तैनात करके तुरंत कार्रवाई की। प्रत्येक टुकड़ी में आपातकालीन संचालन के लिए सुसज्जित प्रशिक्षित कर्मी शामिल थे। अग्निशमन और चिकित्सा आवश्यकताओं में सहायता के लिए दो वाटर बॉज़र और एक एम्बुलेंस के माध्यम से अतिरिक्त सहायता प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि दोनों दल प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र ही पहुंच गये और आग को और फैलने से रोकने के लिए उन्हें छोटी सामरिक इकाइयों में विभाजित किया। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाओं के साथ ही भारतीय सेना के समय पर हस्तक्षेप से आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया।
कर्नल शर्मा ने बताया कि सेना और स्थानीय प्रशासन के समन्वित प्रयासों से पर्यावरण के साथ ही वन्य जीवों की रक्षा की गयी।