दिव्यांगजनों को ईश्वर ने प्रदान की हैं विशेष क्षमताएं

सीधी। दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का वितरण एलिम्को जबलपुर की टीम द्वारा विकासखंडवार आयोजित शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है। शनिवार को विकासखंड सिहावल में आयोजित शिविर में सांसद डॉ.राजेश मिश्रा तथा सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक द्वारा 36 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैशाखी एवं आवश्यकतानुसार सहायक यंत्र वितरित किए गए।

सांसद डॉ.राजेश मिश्र ने कहा कि दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य है। हमारी सरकार ने सबको आगे बढऩे, सबको जोडऩे एवं सभी के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया है। अब दिव्यांगजनों को समाज में महत्व देने के साथ ही उन्हें विशिष्ट जन की संज्ञा दी जा रही है। सांसद ने कहा कि दिव्यांगजनों को ईश्वर द्वारा विशेष क्षमताएं प्रदान की गई हैं। उनकी क्षमताओं को पहचानने और उन्हें समान अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। सरकार द्वारा उनके हितार्थ विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ उन्हें सहजता से उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।

Next Post

संजय टाईगर रिजर्व की जांच में कलेक्टर सीधी को क्लीन चिट 

Sat Mar 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीधी। संजय टाईगर रिजर्व के कोर एरिया में कलेक्टर सीधी द्वारा टाईगर रिजर्व के नियमों का उल्लघंन कर भ्रमण करने करने के मामले में जांच पूरी हो चुकी है। जिसमें कलेक्टर सीधी को क्लीन चिट मिल गई […]

You May Like

मनोरंजन