स्कोडा ऑटो का वियतनाम में असेंबली प्लांट, भारत से निर्यात होंगे कुशाक

नयी दिल्ली (वार्ता) स्कोडा ऑटो और वियतनाम के क्षेत्रीय भागीदार थान्‍ह कॉन्ग ग्रुप ने वियतनाम के क्वांग निन्ह प्रांत में स्कोडा कुशाक और स्लाविया मॉडलों की असेंबली के लिए एक अत्याधुनिक फैक्‍ट्री शुरू करने की घोषणा की है।

स्कोडा ऑटो ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह कदम स्कोडा की वैश्विक रणनीति का अहम हिस्सा है, जिससे वह यूरोप के बाहर खासकर दक्षिण-पूर्व एशिया में अपनी उपस्थिति को सशक्त कर रही है। इस नई फैक्ट्री में स्कोडा भारत से कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन (सीकेडी) किट्स आयात कर कुशाक एसयूवी और स्लाविया सेडान की असेंबली करेगी। कुशाक का सीरीज उत्पादन 26 मार्च से शुरू हो चुका है और स्लाविया का उत्पादन इस गर्मी में शुरू होने की योजना है। यह रणनीति भारत और वियतनाम के बीच भौगोलिक तालमेल का लाभ उठाने के साथ-साथ लागत को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने का एक कारगर माध्यम भी है।

क्वांग निन्ह स्थित इस अत्याधुनिक प्लांट में वेल्डिंग, पेंटिंग और असेंबली की संपूर्ण सुविधाएं हैं। इसमें एक उच्च गुणवत्ता वाला कंट्रोल सेंटर, सटीक मापन के लिए विशेष इकाई, और लगभग दो किलोमीटर लंबा एक टेस्ट ट्रैक भी शामिल है, जिसे स्थानीय सड़क स्थितियों के अनुरूप डिजाइन किया गया है। इस समय वियतनाम में स्कोडा के 15 बिक्री केंद्र हैं, जिन्हें 2025 के अंत तक बढ़ाकर 32 करने की योजना है।

स्कोडा ऑटो के सीईओ क्लाउस ज़ेलमर ने कहा “इस नई असेंबली लाइन का खुलना वियतनाम के तेजी से बढ़ते बाजार में हमारे विस्तार के लिए एक बड़ा कदम है और आसियान क्षेत्र में हमारी स्थिति को मजबूत करता है। हमारे मुख्य भारतीय बाजार के साथ मिलकर काम करके, हम स्कोडा और अपने लोकल पार्टनर, थान्‍ह कॉन्ग ग्रुप, दोनों के लिए सफलता की नींव रख रहे हैं। मैं वियतनामी कारखाने से निकलने वाली पहली स्कोडा गाड़ियों को जल्द ही ग्राहकों के सामने लाने के लिए उत्साहित हूँ।”

Next Post

हत्या के इरादे से युवक पर चाकू से हमला

Sat Mar 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत पुराना शोभापुर में बीती रात बदमाशों ने हत्या करने के इरादे से युवक पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पतासाजी कर रही है। पुलिस के मुताबिक प्रदीप […]

You May Like

मनोरंजन