जियोहॉटस्टार ने 10 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा किया पार

मुंबई, (वार्ता) स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार ने 10 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है।

जियोस्टार में डिजिटल के सीईओ किरण मणि ने कहा, हम हमेशा से मानते रहे हैं कि बेहतरीन मनोरंजन सबके लिए सुलभ होना चाहिए। 10 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार करना इसी सोच की सफलता है। नवाचार और विस्तार की इस यात्रा में हमारा ध्यान लगातार इस बात पर केंद्रित है कि हम स्ट्रीमिंग के भविष्य को आकार दें, उसे और अधिक सुलभ बनाएं और देशभर की अरबों स्क्रीन के लिए असीम संभावनाएं खोलें।

प्रमुख दूरसंचार कंपनियों के साथ मजबूत भागीदारी ने जियोहॉटस्टार मंच को देशभर में सबके लिए सुलभ बना दिया है और कंटेंट देखने के तरीके में नए मानक तय किए हैं।

जियोहॉटस्टार ने आईसीसी के टूर्नामेंट्स, आईपीएल या महिला प्रीमियर लीग को दर्शकों के सामने स्ट्रीमिंग के अनुभव को हर स्तर से जोड़ा है। इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के ज़रिये जमीनी क्रिकेट को मंच देने से लेकर प्रीमियर लीग और विम्बलडन जैसे वैश्विक खेल आयोजनों तक और प्रो कबड्डी व आईएसएल जैसी घरेलू लीगों को नई पहचान देने तक, जियोहॉटस्टार हर खेलप्रेमी के लिए खास अनुभव लेकर आया है।

Next Post

काली पट्‌टी बांधकर अदा हुई नमाज

Sat Mar 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। रमजान के आखिरी जुमे पर राजधानी की मस्जिदों में शुक्रवार को काली पट्‌टी बांधकर नमाज अदा की गई. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिम समुदाय से काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण और मौन विरोध प्रदर्शन […]

You May Like

मनोरंजन