पाकिस्तान में चार सैन्य अभियानों में 11 आतंकवादी ढेर

इस्लामाबाद, 28 मार्च (वार्ता) पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने देश के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में पिछले दो दिन में चार अलग-अलग अभियानों में 11 आतंकवादियों को मार गिराया।

सेना ने गुरुवार रात को यह जानकारी दी। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में खुफिया सूचना के आधार पर अभियान चलाया, जिसमें पांच आतंकवादी मारे गये।

आईएसपीआर ने कहा कि मीर अली में ही चलाए गए दूसरे अभियान में सैनिकों ने तीन और आतंकवादियों को मार गिराया।

सेना के अनुसार, उत्तरी वजीरिस्तान के मीरान शाह इलाके में एक और मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गये।

आईएसपीआर ने बताया कि डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान इलाके में सुरक्षा बलों के अभियान में एक और आतंकवादी मारा गया। सेना ने बताया कि मारे गये आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। वे कई आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे।

Next Post

आरईसीपीडीसीएल ने महान ट्रांसमिशन लिमिटेड एसपीवी को अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड को सौंपा

Fri Mar 28 , 2025
आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल), विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत महारत्न सीपीएसयू, आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, ने टीबीसीबी रूट के तहत अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन परियोजना विशिष्ट एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल), महान ट्रांसमिशन लिमिटेड को 26 मार्च 2025 को अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड को सौंप दिया। अडानी […]

You May Like