
नरसिंहपुर, 28 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र में एक युवक की नहाते समय नहर में डूब जाने से मृत्यु हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अनूज पटेल (18) निवासी मल्लाह पिपरिया अपने दोस्त की पत्नी का निधन हो जाने पर अपने दोस्तों के साथ पिपरसरा गांव अंतिम संस्कार में गया था। वहां से कल शाम लौटते समय रास्ते में मौजूद रानी अबंतीबाई सागर परियोजना बरगी बांध की बाॅयी नहर तट जो लाठगांव के पास से निकली है, उसमें दोस्तों के साथ नहाने लगा। तभी उसका पैर फिसल जाने से नहर मेें चला गया और तेज बहाव में डूब जाने पर मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।