युवती से 13 पैकेट में मिला 2.60 लाख का गांजा
जबलपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.2 के आउटर इटारसी एण्ड तरफ जबलपुर नेम बोर्ड के पास से जीआरपी पुलिस ने ट्रेन के जरिए उड़ीसा से गांजे की खेप लाने वाली एक युवती को धरदबोचा है। जिसके कब्जे से 13 पैकेट गांजा कुल 13 किलो 600 ग्राम कुल कीमती 2 लाख 60,000 रूपए का जब्त किया गया है।
जीआरपी उप निरीक्षक आकांक्षा सिंह के मुताबिक चैकिंग के दौरान प्लेटफार्म नं.2 के आउटर इटारसी एण्ड तरफ जबलपुर नेम बोर्ड के पास संदिग्ध हालत में बैठी युवती चंचल शर्मा पिता पवन शर्मा 23 वर्ष निवासी गणेश नगर थाना नागपुर जिला नागपुर (महाराष्ट्र), हाल- कुठारी हास्पीटल के पास राईट टाउन थाना मदनमहल से पूछताछ की गई। संदिग्ध सूटकेश की तलाशी ली गई तो सूटकेस में 13 पैकेट गांजा कुल बजन 13 किलो 600 ग्राम कुल कीमती 2,60,000 रूपये का मिला। जिसे मौके पर समक्ष जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया एवं मौके की कार्यवाही कर आरोपिया को गिरफ्तार कर किया गया। एनडीपीएस एक्ट अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। अन्य थानों से भी आरोपिया का आपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है। कार्रवाई में उप निरीक्षक आकांक्षा सिंह, उप निरीक्षक एल.पी. कश्यप, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक रामनिवास ओझा, प्रधान आरक्षक अरुण तिवारी, प्रधान आरक्षक दर्शन कौरव, आरक्षक गोपाल, आरती उपाध्याय, ओमप्रकाश बघेल, मनीषा तिवारी, आरक्षक रविकांत रजक की सराहनी भूमिका रही।