*ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन का रंगारंग समारोह आयोजित*
ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि ग्वालियर चंबल क्षेत्र के विकास में लोहा व्यवसायियों का महत्वपूर्ण योगदान है एवं लोहामंडी सहित लोहा व्यवसायियों की प्रत्येक समस्या का शासकीय स्तर पर प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोहा व्यवसाई स्वयं को अकेला नहीं समझें, राज्य सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी हुई है।
आज सोमवार को आयोजित ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ, ग्वालियर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह में उक्त उदगार मुख्य अतिथि की आसंदी से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने व्यक्त किए। मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, ग्वालियर के सभागार में पूर्व विधायक एवं ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ के संरक्षक रमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, ग्वालियर पूर्व के विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार एवं मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल उपस्थित थे। अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने कहा कि लोहा व्यवसाई अपने व्यवसाय के लिए और अधिक फ्रेंडली व पॉजिटिव माहौल चाहते हैं और यह संतोष की बात है कि राज्य शासन एवं जिला प्रशासन लोहा व्यवसाई संघ की अपेक्षाओं पर अनुकूल कार्य कर रहा है। विशिष्ट अतिथिगण के रूप में उपस्थित महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, ग्वालियर पूर्व के विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार एवं मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि वे सभी संघर्ष एवं चुनौती की प्रत्येक स्थिति में लोहा व्यवसायियों के साथ खड़े हुए हैं।
समारोह में ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को अतिथिगण ने शपथ ग्रहण कराई, तदुपरांत फूलों से होली खेली गई। इस अवसर पर होली के रंगारंग फाग के साथ सांस्कृतिक आयोजन हुए। ग्वालियर चंबल क्षेत्र के समस्त लोहा व्यवसायियों की एकजुटता एवं वर्तमान व भविष्य की चुनौतियों पर विजय के लिए संघर्ष का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ (रजि.) ग्वालियर के अध्यक्ष राकेश लहारिया, सचिव महेश गेड़ा, उपाध्यक्ष निर्मल जैन, सहसचिव धीरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, अंकेक्षक वैभव सिंघल ने अतिथिगण का पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य अनिल गुप्ता, अशोक गुप्ता, अशोक गर्ग, हरिशंकर गुप्ता, निर्मल कुमार जैन, राजेश मोर, राकेश खरया, संजय जैन, श्याम सरावगी, सुभाष सिजरिया, सीताराम अग्रवाल, विनोद बिजपुरिया सहित सैकड़ों की संख्या में लोहा व्यवसाई एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निर्मल जैन ने किया। कार्यक्रम का समापन स्वरूचि सहभोज के साथ हुआ।