जबलपुर: खितौला पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 9 किलो 923 ग्राम गांजा जप्त किया गया है। जबकि एक पुलिस को चकमा देकर भाग गया।
पुलिस ने बताया कि सिहोरा रेल्वे स्टेशन के बाहर हनुमान जी मंदिर के पास एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर विनीत पटैल 45 वर्ष निवासी सिंगलदीप थाना पनागर एवं आयुष मरावी 21 निवासी वार्ड नम्बर 43 बिलासपुर थाना तुरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ को पकड़ा गया।
जबकि रिजवान खान 27 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 3 अम्बेडकर वार्ड बालाघाट का भाग गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से मिले गांजे की तौल करने पर कुल 9 किलो 923 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 98 हजार रूपये का होना पाया गया।