याउंडे, 18 मार्च (वार्ता) कैमरून के अशांत एंग्लोफोन क्षेत्रों उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम में झड़पों में सोमवार को कम से कम पांच लोग मारे गए।
सुरक्षा और स्थानीय सूत्रों ने यह जानकारी दी।
एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में संदिग्ध अलगाववादी लड़ाकों ने क्षेत्र की राजधानी बुएआ में एक टैक्सी पर गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
सूत्र ने कहा, “यह घटना इस सोमवार को शाम 7:00 बजे हुई। आतंकवादी अलगाववादियों ने उस समय नजदीक से गोली चलाई जब वे गाड़ी चला रहे थे। सैनिकों के पहुंचने पर वे तुरंत भाग निकले। ”
स्थानीय पुलिस ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में सरकारी बलों ने सोमवार को बाबा 1 इलाके में एक अलगाववादी ठिकाने पर छापा मारा, जिसमें तीन अलगाववादी लड़ाके मारे गए और ठिकाने में बंधक बनाए गए छह नागरिकों को बचाया।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अलगाववादियों की छापेमारी में वृद्धि के बाद सेना अशांत क्षेत्रों में अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करेगी।