भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा हायर सेकेण्डरी की परीक्षा आयोजित की जा रही है. मंगलवार को इन्फारमेटिक प्रेक्टिसेस विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। विभाग के पीआरओ मुकेश मालवीय ने परीक्षा के सम्बन्ध में जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि सम्पन्न हुई परीक्षा में प्रदेश के किसी भी केंद्र से कोई भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया. बोर्ड परीक्षा का समय प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है. परीक्षा केंद्रो पर समयानुसार सुबह के 8. 30 बजे से ही परिक्षार्थीयों की तलाशी के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. परीक्षा को लेकर बच्चों ने अपने बेहतर हो रहे पेपर को लेकर जानकारी भी साझा की.
