मादक पदार्थ स्मैक के साथ मशरुका जप्त

बहरी:बहरी पुलिस ने जारी नशा विरोधी अभियान के तहत एक स्मैक विक्रेता को दबोचते हुए 1 लाख 26 हजार 500 रूपए कीमती मशरुका जप्त किया और आरोपी को जेल पहुंचा दिया। पुलिस को सुचना थी कि ग्राम डढ़िया का सनित द्विवेदी अपनी मोटरसाइकल से अमिलिया तरफ से आने वाला है जो अपने पास स्मैक / हेरोइन बिक्री करने हेतु रखा है। थोड़ी देर बाद अमिलिया तरफ से एक व्यक्ति काले कलर की मोटरसाइकल लेकर आते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

उसके बाद तलाशी लेने पर सर्ट के सामने की जेब से एक काले रंग की पालीथीन मिली जिसे खोलकर चेक किया गया जिसमे तीन पैकेट मे भूरे मटमैले रंग का स्मैक हेरोईन जैसा पदार्थ मिला तथा पैन्ट की जेब से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। बरामद स्मैक / हेरोइन की तौल करने पर कुल स्मैक /हेरोइन 15 ग्राम 50 मिलीग्राम कीमती करीबन 46 हजार 500 रुपये का होना पाई गई।

Next Post

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किए माधवनाथ समाधि के दर्शन

Mon Mar 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चरण पादुका की पूजा की इंदौर: श्रीनाथ मन्दिर में चल रहे तीन दिवसीय स्वर्ण कलश स्थापना महोत्सव मे दूसरे दिन रविवार शाम को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आए. उन्होंने माधवनाथ महाराज की समाधि के दर्शन […]

You May Like

मनोरंजन