छतरपुर 06 मार्च 2025। थाना ओरछा रोड के अंतर्गत पेप्टेक टाउन में आवास बनाकर रहने वाले कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने गुरुवार की शाम को आत्मघाती कदम उठाते हुए खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर लगते ही छतरपुर रेंज के डीआईजी ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, विधायक ललिता यादव, एएसपी विक्रम सिंह, सीएसपी अमन मिश्रा और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारी टीआई अरविन्द कुजूर के पेप्टेक टाउन स्थित आवास की जांच पड़ताल करने जुट गए थे। टीआई अरविन्द कुजूर द्वारा खुद को गोली मारने की खबर जैसे ही शहर में फैली वैसे ही लोग नौगांव रोड स्थित पेप्टेक टाउन की ओर जाने लगे। टीआई अरविन्द कुजूर ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। लेकिन घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं और कोई न कोई विशेष कारण रहा होगा तभी उनके द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का यह आत्मघाती कदम उठाया गया। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी थी लेकिन इस बात का पता सही तौर पर नहीं मिला कि उनके द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया। टीआई द्वारा खुद को गोली मारे जाने की सूचना उनके रसोइया द्वारा दी गई। वह पेप्टेक टाउन के सेक्टर नम्बर 1 मकान नंबर 11 में किराए से रह रहे थे। घटना से एक दिन पहले वह छतरपुर से बाहर गए हुए थे और घटना दिनांक को वह पूरे दिन अपने आवास में सोते रहे और देर शाम यह आत्मघाती कदम उठाया गया। देर रात तक पुलिस के अधिकारी और फोरेंसिक टीम उनके आवास के अंदर पहुंचकर जांच कर रही थी।