नीमच: मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास को नई उड़ान देने के लिए मेसर्स गोल्डक्रेस्ट सीर्मेट सिटीगोल्ड केमिकल्स ग्रुप ने नीमच में 4.5 एमटीपीए क्षमता के सीमेंट प्लांट और देश के पहले सिट्रिक एसिड प्लांट सहित 10,000 करोड़ रूपए के निवेश की घोषणा की है। यह निवेश राज्य की आकर्षक औद्योगिक नीतियों और सरकार के त्वरित समाधान के आश्वासन को देखते हुए किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ग्रुप के प्रबंध निदेशक आरएस जोशी ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की घोषणा की। सीमेंट प्लांट का उत्पादन 2026-27 तक होगा शुरू
नीमच तहसील के ग्राम सगराना में स्थापित किए जा रहे इस सीमेंट प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। 4000 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस प्लांट में 2026-27 के अंतिम तिमाही तक उत्पादन शुरू होने का लक्ष्य रखा गया है। यह प्लांट क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगा। देश का पहला सिट्रिक एसिड प्लांट
इसके अलावा, ग्रुप ने करीब 6000 करोड़ रूपए के निवेश से एक केमिकल प्लांट लगाने की भी योजना बनाई है, जिसमें सिट्रिक एसिड का निर्माण होगा। अभी तक भारत में यह पूरी तरह आयात पर निर्भर है, लेकिन यह प्लांट आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। मुख्यमंत्री ने इस निवेश प्रस्ताव का स्वागत करते हुए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। वहीं, ग्रुप ने भी आने वाले वर्षों में मध्यप्रदेश में 10,000 से 15,000 करोड़ रूपए तक के और निवेश का भरोसा दिलाया है
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर प्रदेश के विभिन्न शासकीय अस्पतालों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी अपनी प्रमुख मांगों को विधानसभा सत्र के दौरान भोपाल में प्रदर्शन करेंगे। संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश […]