चार दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस आठ अक्टूबर से : सिंधिया

बार्सीलोना/नई दिल्ली, 03 मार्च, (वार्ता) केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एमडब्ल्यूसी बार्सीलोना में आज घोषणा की कि एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल टेक्नोलॉजी फोरम ‘दि इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ (आईएमसी) का 9वां संस्करण 8 से 11 अक्टूबर, 2025 तक भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जायेगा।

श्री सिंधिया ने कहा कि यह फोरम एक ऐतिहासिक आयोजन होगा जिसमें टेक्नोलॉजी और संचार क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रतिभाएं और अग्रणी नवप्रवर्तक एक साथ होंगे। आईएमसी 2025 में 120 से अधिक देशों से एक लाख से अधिक प्रतिभागियों और जीएसएमए सहित 1000 से अधिक प्रदर्शकों के भाग लेने की संभावना है।

दूरसंचार विभाग (डॉट) और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) द्वारा आयोजित आईएमसी 2025 उद्योगपतियों, नीति निर्माताओं और टेक्नोलॉजी क्षेत्र के दिग्गजों के लिए कनेक्टिविटी, टिकाऊपन और नवप्रवर्तन का भविष्य खंगालने के लिए एक वैश्विक मंच के तौर पर काम करेगा। इस वर्ष का संस्करण गठबंधन को बढ़ावा देकर पूर्ववर्ती संस्करणों की विरासत को आगे बढ़ाने, अत्याधुनिक उन्नयन को प्रदर्शित करने और तेजी से उभरते वैश्विक डिजिटल परिदृश्य की चुनौतियों से निपटने और अवसरों का लाभ उठाने का मंच देगा।

इस वर्ष के संस्करण का लक्ष्य 5जी एवं 6जी, एआई, सेमीकंडक्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, क्वांटम कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, सैटेलाइट संचार, डीप टेक, क्लीन टेक, स्मार्ट मोबिलिटी, इंडस्ट्री 4.0 और एंटरप्राइज परिवर्तन जैसे सभी क्षेत्रों में यूज़ केसेस एवं नवप्रवर्तन को प्रदर्शित कर अपनी स्थिति और मजबूत करने का है। आईएमसी का अग्रणी स्टार्टअप प्रोग्राम- एस्पायर में 1,000 से अधिक स्टार्टअप्स, 300 से अधिक नवप्रवर्तकों, इनक्यूबेटर्स, एक्सिलेटर्स और वीसी के हिस्सा लेने की संभावना है। इस आयोजन में मेंटरशिप वर्कशॉप, लाइव पिचेस, नेटवर्किंग और पार्टनरशिप के अवसर शामिल हैं।

श्री सिंधिया ने कहा, “टेक्नोलॉजी एवं दूरसंचार क्षेत्रों में भारत की उल्लेखनीय प्रगति हमें डिजिटल नेतृत्व और आर्थिक समृद्धि के एक नये युग में ले जा रही है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजनरी मार्गदर्शन के तहत हम एक ऐसा बुनियादी बदलाव देख रहे हैं जिससे नागरिक सशक्त हो रहे हैं, नवप्रवर्तन को बढ़ावा मिल रहा है और इस प्रगति के साथ भारत 6जी, एआई और क्वांटम जैसी उभरती टेक्नोलॉजीज़ में अग्रणी बनने को तैयार है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस ने इस यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह दूरसंचार एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में प्रगति के लिए एक उत्प्रेरक का काम कर रहा है। एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी फोरम के तौर पर आईएमसी डिजिटल परिवर्तन में एक वैश्विक नेता के तौर पर भारत की स्थिति और मजबूत करेगा और वैश्विक पारितंत्र के साथ गठबंधन करने के लिए अवसरों के नए द्वार खोलेगा।”

अक्टूबर, 2024 में हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस के पिछले संस्करण में चार दिनों के इस फोरम में 1,75,000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ सबसे अधिक भागीदारी दर्ज की गई थी। इंडिया मोबाइल कांग्रेस, 2024 में 1,012 साझीदारों और 123 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया था। इस आयोजन में 900 से अधिक टेक्नोलॉजी यूज़ केसेस परिदृश्य प्रदर्शित किए गए जिसमें 750 एआई आधारित यूज़ केसेस शामिल थे और 186 से अधिक सत्रों का आयोजन किया गया था जिसमें 820 से अधिक वैश्विक और भारतीय वक्ताओं ने प्रतिभाग किया था।

Next Post

हुंडई ने क्रेटा में नए वेरिएंट उतारे

Mon Mar 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चेन्नई, 03 मार्च (वार्ता) यात्री कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने सोमवार को अपनी एसयूवी हुंडई क्रेटा में नए वेरिएंट पेश किए। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज […]

You May Like

मनोरंजन