कक्षा 12वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई आयोजित

127 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित, शिक्षा जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किया केन्द्रों का निरीक्षण

नवभारत न्यूज

सीधी 28 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक किया जा रहा है। आज हायर सेकेण्डरी कक्षा 12वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा जिले के 65 परीक्षा केन्द्रो में आयोजित हुई जिसमें से 10048 दर्ज छात्रों में से 90921 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, 127 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नही हुये।

परीक्षा में कानून व्यवस्था एवं परीक्षा की पवित्रता बनाये रखने एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा 16 पैनल गठित किये गये है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.पी.एल.मिश्रा द्वारा परीक्षा केन्द्र ताला, पथरौला एवं मडवास का निरीक्षण किया गया। प्रवीण शुक्ला एडीपीसी द्वारा बरमबाबा, टिकरी, मड़वास का निरीक्षण किया गया। नागेन्द्र सिंह जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा पनवार, कन्या चुरहट, बालक चुरहट, मॉडल सर्रा का निरीक्षण किया गया। सहायक पंजीयक सहकारी संस्था द्वारा कुचवाही रजडिहा, सपही, उपनी का निरीक्षण किया गया। डॉ.सुजीत कुमार मिश्र एपीसी द्वारा हड़बड़ो, पोखरा, तरका का निरीक्षण किया गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सीधी द्वारा कमर्जी, लकोडा, धुम्मा का निरीक्षण किया गया।

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मझौली द्वारा गिजवार, पथरौला का निरीक्षण किया गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सिहावल द्वारा अमिलिया, बालक हिनौती, उत्कृष्ट विद्यालय सिहावल का निरीक्षण किया गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामपुर नैकिन द्वारा कंधवार का निरीक्षण किया गया। क्षेत्र संयोजक जनजातीय कार्य विभाग सीधी द्वारा भदौरा, टमसार, उत्कृष्ट विद्यालय कुसमी का निरीक्षण किया गया। कंट्रोल रूम प्रभारी रामकृष्ण तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके एवं व्यवस्थित रूप से संचालित है जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके एवं व्यवस्थित रूप से संचालित है किसी भी परीक्षा केन्द्र में बाहरी दबाव नही है। अभी तक नकल प्रकरण निरंक है।

०००००००००००००

Next Post

आरआरसी का साढ़े चार साल बाद भी निष्पादन नहीं

Fri Feb 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   हाईकोर्ट ने कलेक्टर भोपाल के खिलाफ जारी किया जमानती वारंट जबलपुर। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी कलेक्टर भोपाल द्वारा बिल्डर के खिलाफ जारी आरआरसी का निष्पादन नहीं कराये जाने के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की […]

You May Like

मनोरंजन