रानी कमलापति और रीवा के बीच चलेगी होली विशेष ट्रेन

भोपाल, 28 फरवरी (वार्ता) रेलवे द्वारा होली पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रानी कमलापति–रीवा–रानी कमलापति होली विशेष ट्रेन दो-दो ट्रिप चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल के विदिशा और बीना स्टेशनों पर ठहरकर अपने गंतव्य तक जाएगी।

पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज बताया कि गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति–रीवा होली विशेष ट्रेन 08 मार्च और 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से रात 22.15 बजे प्रस्थान कर 23.10 बजे विदिशा एवं अगले दिन 00.20 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 07.30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इसतरह गाड़ी संख्या 02186 रीवा–रानी कमलापति होली विशेष ट्रेन 08 मार्च और 12 मार्च को दोपहर 12.30 बजे रीवा स्टेशन से प्रस्थान कर शाम 18.50 बजे बीना, 19.50 बजे विदिशा और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 21.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में रानी कमलापति, विदिशा, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना, रीवा स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी और 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह द्वितीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 24 डिब्बे होंगे।

Next Post

मालथौन एसडीएम कार्यालय का सहायक रीडर 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया

Fri Feb 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज सागर 28 फरवरी. ई.ओ.डब्ल्यू. टीम ने मालथौन एसडीएम कार्यालय के सहायक रीडर को पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. जो कि लंबित नामांतरण और अवैध कब्जा हटाने संबंधी प्रकरण के […]

You May Like

मनोरंजन