
ग्वालियर। मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच ने बड़ा फैसला दिया है। जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेजों की जांच अब ईओडब्ल्यू करेगी।ग्वालियर-चंबल के सभी 200 निजी कॉलेजों की जांच होगी।
हाईकोर्ट ने ईओडब्ल्यू को जांच के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि ऐसे ही एक मामले में कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी के खिलाफ ईओडब्ल्यू में प्रकरण दर्ज होने के बाद यूनिवर्सिटी में धारा 56 लागू कर उन्हें पद से हटाया जा चुका है।
