उत्तर इराक में गैस फिल्ड पर ड्रोन हमले में 4 की मौत

बगदाद, 27 अप्रैल (वार्ता) इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में एक गैस क्षेत्र पर ड्रोन हमले में शुक्रवार को चार लोगों की मौत हो गई।
हमले की क्षेत्रीय और संघीय अधिकारियों ने निंदा की है।

कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सरकार (केआरजी) के प्रवक्ता पेशवा हवारामनी ने एक बयान में कहा कि हमले में मैदान पर काम कर रहे चार यमनी नागरिकों की मौत हो गई और बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान हुआ।

उन्होंने हमले की निंदा करते हुए इसे “तोड़फोड़ करने वालों और दुष्ट लोगों” द्वारा किया गया “आतंकवादी कृत्य” बताया।

हमले का निशाना बना खोर मोर गैस क्षेत्र, सुलेमानी प्रांत में स्थित है और संयुक्त अरब अमीरात स्थित ऊर्जा कंपनी दाना गैस द्वारा संचालित है।

हवारामनी ने हमले के कारण बिजली उत्पादन में आए गंभीर व्यवधान को रेखांकित किया और इराकी संघीय सरकार से हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने का आग्रह किया।

Next Post

जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

Sat Apr 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हैदराबाद (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि मैच जीतकर कर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास ला सकते है। डुप्लेसी ने गुरुवार को कहा, “पिछले दो मैचों में हमने अच्छी लड़ाई दिखाई है। […]

You May Like