यूपी अपर ने जीता कामाख्या क्रिकेट लीग का खिताब

नोएडा 27 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश अपर ने चंडीगढ़ चैंपियन को 25 रन से हरा कर कामाख्या क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ अंडमान निकोबार के तत्वाधान में चैंपियंस स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट द्वारा नोएडा इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये मैच में यूपी अपर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 159 रन बनाए जिसमें हाफिज मोहम्मद फैज ने सर्वाधिक 72 रन का योगदान दिया। इनके अलावा दिनेश ने 39 रन और सत्यजीत राउत ने 20 रन बनाये।

जवाब में 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ चैंपियन की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। अश्विंदर सिंह चौहान ने सर्वाधिक 59 रन बनाये। उत्तर प्रदेश अपर की तरफ से मोहम्मद ओसामा ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटके।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना के हाथों हाफिज मोहम्मद फैज को तथा मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार अरविंद वर्मा को दिया गया।

 

Next Post

सेमरिया पुलिस नें नाबालिक किशोरी को नासिक महाराष्ट्र से ढूंढ़कर परिजनों को किया सुपुर्द

Thu Feb 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज बढ़ौरा 27 फरवरी।अभियान मुस्कान के तहत सेमरिया पुलिस नें नाबालिक किशोरी को महज 10 दिवस में 1200 किमी दूर नासिक महाराष्ट्र से ढूंढ़कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के निर्देशन तथा थाना […]

You May Like

मनोरंजन