उज्जैन, 27 फरवरी (वार्ता) उज्जैन व्यापार मेले में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी वाहनों की खरीद पर कर में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मेले में पिछले वर्ष भी इसी तरह वाहनों की खरीद पर कर में 50 प्रतिशत की छूट दी गयी थी। डॉ यादव ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अन्य गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में बुधवार रात्रि में उज्जैन के “विक्रम व्यापार मेले” का उद्घाटन किया।
डॉ यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यह व्यापार मेला उज्जैन को व्यापार केंद्र के रूप में स्थापित कर रहा है। आज उज्जैन पर्यटन ,संस्कृति, धार्मिक नगरी के साथ व्यापार का भी बड़ा केंद्र बन गया है। उज्जैन विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है। बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां आकर निवेश कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और इससे जुड़े अन्य कार्यक्रमों में 30 लाख करोड़ रुपयों से अधिक के निवेश संबंधी प्रस्ताव आए हैं और इसका लाभ उज्जैन को भी मिलेगा।
उज्जैन विक्रम व्यापार मेले में 10 से अधिक कार कंपनियों के द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। इसके साथ ही टू-व्हीलर, इलेक्ट्रिक व्हीकल, कामर्शियल व्हीकल कंपनी के द्वारा भी स्टॉल लगाए गए हैं।