राशिफल-पंचांग : 27 फरवरी 2025

पंचांग 27 फरवरी 2025:-

रा.मि. 08 संवत् 2081 फाल्गुन कृष्ण चर्तुदशी गुरूवासरे दिन 8/8, धनिष्ठा नक्षत्रे दिन 3/30, शिव योगे रात 12/3, शकुनि करणे सू.उ. 6/16 सू.अ. 5/44, चन्द्रचार कुम्भ, शु.रा. 11,1,2,5,6,8 अ.रा. 12,3,4,7,9,10 शुभांक- 4,6,0.

——————————————————–

आज जिनका जन्म दिन है- गुरूवार 27 फरवरी 2025
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में वाहन का सुख मिलेगा. व्यय पर नियंत्रण रखें. शिक्षा और प्रतियोगिता में यात्रा होगी. सफलता के योग है. सामाजिक ख्याति पाप्त होगी. वर्ष के अन्त में सिरदर्द या अनिद्रा जैसे रोगों से परेशानी होगी. व्यर्थ की भागदौड़ एवं व्यस्तता से दिमागी उलझन रहेगी. चल-अचल संपत्ति के कार्यो में व्यस्तता रहेगी.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को व्यर्थ की भागदौड़ एवं व्यस्तता दिमागी उलझन रहेगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को वाहन का सुख प्राप्त होगा, व्यय पर नियंत्रण रखें. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को व्यवसाय में विवाद का सामना करना होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को अच्छे प्रभाव की प्राप्ति होगी, सामाजिक ख्याति प्राप्त होगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना हितकर रहेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियोंको सिर दर्द अनिद्रा जैसे रोगों से परेशानी होगी. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को व्यवसाय में विवाद का सामना करना होगा.

——————————————————–

आज का भविष्य- गुरूवार 27 फरवरी 2025
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक सुन्दर, सुशील, मिलनसार, कानून न्याय के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. भूमि भवन मकान आदि का सुख रहेगा. नौकरी में विशेष उन्नति होगी. खर्चीले स्वभाव का होगा. जीवन में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड सकता है पर वह बुद्धिमत्ता से उन पर विजय प्राप्त करेगा.

——————————————————–

मेष- प्रेम प्रसंग में सफलता मिलने का योग है. धैर्य रखकर कार्य करने से लाभ होगा. आपके अधिकार क्षेत्र का विस्तार होगा. हितकारी व लाभदायक सूचना प्राप्त होगी.

वृषभ- कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. प्रियजनों से मुलाकात सुखद रहेगी. नये मित्र बनेंगे. स्त्री जाति की सलाह उपयोगी रहेगी. अतिथि आगमन का योग है.

मिथुन- अपने ही लोग आपके सीधेपन का लाभ उठायेंगे. बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अनपेक्षित आगन्तुकों से धन व्यय होगा. परिश्रम सार्थक होगा.

कर्क- घर और आफिस में तालमेल बनाना मुश्किल होगा. मेहनत के अनुरूप लाभ में कमी होगी. इष्ट मित्रों का कुटुम्बियों से सहयोग रहेगा. यात्रा आदि में व्यय होगा.

सिंह- अचानक लाभ में कमी आने से खिन्नता रहेगी. बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. आलस्य को त्यागें. परिश्रम अधिक रहेगा. व्यापारिक यात्रा में सावधानी रखें.

कन्या- प्रियजनों के साथ समारोह में शामिल होने का अवसर मिलेगा. समाज में सम्मान मिलेगा. व्ययभार अधिक रहेगा. किसी विशिष्ट व्यक्ति के सहयोग से मन में विशेष हर्ष होगा.

तुला- रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों से भेंट होगी. कोर्ट कचहरी आदि से संबंधित कार्यों में यथेष्ठ सफलता मिलेगी. कार्य की समस्या हल होगी. उत्साह बना रहेगा.

वृश्चिक- जरूरत मन्दों की मदद करके आप खुश होगें. अधीनस्थें से विवाद की अशंका है. विद्या के क्षेत्र में उन्नति का योग है. कामकाज की रूपरेखा बनेगी. मानसिक प्रसन्नता होगी.

धनु- किसी से अचानक मुलाकात रिश्ते में बदल सकती है. आय में वृद्धि होगी. मित्रों एवं अपने निकट व्यक्तियों के सहयोग से आपको मनचाही वस्तु मिलेगी. कामकाज पूरा होगा.

मकर- मांगलिक कार्य में शामिल होकर प्रसन्न होंगे. विरोधियों से सावधान रहें. पारिवारिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. आर्थिक एवं व्यापारिक लाभ मिलेगा.

कुम्भ- विवादास्पद मामले सुलझाने का प्रयास करेंगे. लेने देन में सावधानी रखें. आपकी चिन्ताओं व परेशानियों का निवारण होगा. यश प्राप्त होने का योग है.

मीन- विद्यार्थी को विदेश जाने का अवसर मिल सकता है. समझादारी में लाभदायक योजना शुरू हो सकती है. पारिवारिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. आर्थिक क्षेत्र में सुधार होगा.

——————————————————–

व्यापार-भविष्य:

फाल्गुन कृष्ण चर्तुदशी को धनिष्ठा नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, तांबा, पीतल, गुड, खांड, रूई, सूत, गेहूं, जौ, चना, सरसों, तिल, तेल के भावों में तेजी होगी. वायदा विचार आज शेयर बाजारों में पिछले रूख पर व्यापार करना लाभप्रद रहेगा. भाग्यांक 2859 है.

——————————————————–

Next Post

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट : उम्मीदों भरा आसमान

Thu Feb 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email निश्चित रूप से भोपाल में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट प्रत्येक दृष्टि से सफल रही है, लेकिन अब इन अनुबंधों को हकीकत के धरातल पर उतारना सरकार के लिए चुनौती है. हालांकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस हकीकत […]

You May Like

मनोरंजन