महाशिवरात्रि पर गाजे-बाजे के साथ आज निकलेगी भोलेबाबा की बारात

युवा व्यापारी संघ आयोजन को भव्य बनाने में जुटा

सीधी :महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को शहर में गाजे-बाजे के साथ भोलेबाबा की बारात निकलेगी। युवा व्यापारी संघ के तत्वाधान में आयोजित हो रहे इस विवाह समारोह को काफी भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। भक्तों द्वारा महाशिवरात्रि पर अनोखे और अलौकिक तरीके से भगवान शिव-पार्वती का विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा।विवाह के पहले 24 फरवरी को शहर के पूजा पार्क गणेश मंदिर में हल्दी व मेहंदी की रश्म आयोजित की गई।

महिला मंडली द्वारा विवाह गीतों के साथ संगीतमय कार्यक्रम में हल्दी और मेहंदी की रश्म गई। बुधवार 26 फरवरी को भगवान भोलेनाथ की गाजे-बाजे के साथ शहर में भव्य बारात निकाली जाएगी। भोलेबाबा की बारात शहर के सम्राट चौक से शुरू होकर अस्पताल चौक, पूजा पार्क, गांधी चौक, पुराना बस स्टैण्ड होते हुए फूलमती मंदिर पहुंचेगी।फूलमती देवी मंदिर अमहा में भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती का भव्य विवाह होगा। विवाह और मंगल गीत गाने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ यहां जमा रहेगी। बारात एवं विवाह समारोह में जिले भर से भक्तों को आमंत्रित किया गया है।
सागर और जबलपुर से आएंगे कलाकार

भोलेनाथ की बारात को भव्य बनाने के लिए कलर्स इवेंट जबलपुर के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। तीन दर्जन कलाकार भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, अघोरी, भूत-प्रेत, देवी-देवताओं व साधु-संतों के वेश में बारात में शामिल होंगे। इसके साथ ही नृत्यांगनाएं भी रहेंगी जो बारात के दौरान नृत्य की प्रस्तुति देंगी। वहीं सागर से 20 झांझ डमरू के कलाकारों की टीम को भी आमंत्रित किया गया है, जो बारात के आगे प्रस्तुति देते हुए निकलेंगे।

रथ पर सवार होकर निकलेंगे भोलेनाथ

बारात में बने दूल्हा
शिव शंभू विशालकाय रथ में सवार होकर निकलेंगे। बारात में विशाल डमरू व अर्धनारेश्वर के स्वरूप की चलित झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी।

फूलमती देवी मंदिर में होगा विवाह समारोह

शहर के अमहा स्थित फूलमती देवी मंदिर में भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती का भव्य विवाह होगा। विवाह समरोह रात 9 बजे से शुरू होगा, मंगल गीत के साथ सभी रस्म होगा। महा प्रसाद एवं भंडारे के साथ समारोह का समापन होगा। बारात एवं विवाह समारोह में जिले भर से भक्तों को आमंत्रित किया गया है।

Next Post

वाईन शॉप में चोरी, 2.40 लाख का सामान गायब

Wed Feb 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: चंदननगर थाना क्षेत्र स्थित जवाहर टेकरी वाइन शॉप में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है. अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़ कर शराब और नगदी चोरी कर ले गए. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने […]

You May Like

मनोरंजन