सुरेश पाण्डेय पन्ना
मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट राज्य की अहम लोकसभा सीट है. यह सीट बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती की जीत का गवाह रही है। खुजराहो लोकसभा सीट पर उमा भारती 4 चुनावों में जीत हासिल कर संसद तक पहुंच चुकी हैं. खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं.
चंदला,गुन्नौर,मुड़वारा, राजनगर,पन्ना, बहोरीबंद, पवई, विजयराघवगढ़ यहां की विधानसभा सीटें हैं। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को देश की 88 लोकसभा क्षेत्रों में सम्पन्न हुआ है जिसमें म.प्र. की 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुये जिसमें खजुराहो लोकसभा क्षेत्र भी शामिल है। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में तीन जिलों की आठ विधानसभा को मिलाकर लोकसभा क्षेत्र बनाया गया है जिसमें पन्ना जिले की पवई, गुनौर, पन्ना, छतरपुर जिले की खजुराहो तथा राजनगर एवं कटनी जिले की मुडवारा, बहोरीबंद तथा विजयराघवगढ विधानसभा शामिल है। आठ विधानसभा क्षेत्रों में 19 लाख 97 हजार मतदाता है तथा 2293 पोलिंग बूथ बनाये गये है।
26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ मतदान को लेकर शुरूआती दौर में मतदान बहुत धीमा रहा धीरे-धीरे प्रतिशत बढा जो सांयकाल 5 बजे तक 52.91 प्रतिशत तक पहुंच गया तथा 6 बजे तक का अंतिम मतदान शेष रहा है। अनुमान है कि सायंकाल 6 बजे तक मतदान प्रतिशत 55 प्रतिशत के आस-पास हो सकता है। 5 बजे तक विधानसभावार जो मतदान की स्थिति सामने आई है उसमें गुनौर विधानसभा में 54.79 प्रतिशत, पन्ना 52.86 प्रतिशत, पवई 55.91 प्रतिशत, चंदला विधानसभा 47.25 प्रतिशत, राजनगर 53.83 प्रतिशत, बहोरीबंद 54 प्रतिशत मुडवारा 51.44 प्रतिशत तथा विजयराघवगढ में 52.53 प्रतिशत मतदान हुआ है। विगत वर्ष 2019 में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन इस वर्ष लगभग 13 प्रतिशत कम मतदान होने की संभावना लग रही है। लोकसभा क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटनाओं की जानकारी नहीं मिली है शांति पूर्ण मतदान हुआ है। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से इस बार 14 प्रत्याशी मैदान मे रहे है जिसमें बीजेपी के वर्तमान सांसद बी.डी. शर्मा प्रमुख रहे है तथा इनका मुकाबला इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी आर.बी. प्रजापति तथा बहुजन समाज पार्टी के कमलेश पटेल सिंह से हो रहा है। इस बार इण्डिया गठबंधन ने यह सीट होने के कारण कांगेस पार्टी जो प्रमुख दल थी वह चुनाव नहीं लड रही है तथा समाजवादी पार्टी को यह सीट दी गई थी लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मीरा यादव का पर्चा निरस्त हो गया था। जिसके चलते इण्डिया गठबंधन ने अपना समर्थन आर.बी. प्रजापति को दे दिया था जो फारवर्ड ब्लाक की ओर से चुनाव लड़ रहे है। वर्ष 2019 में बी.डी. शर्मा ने 5 लाख वोटों से चुनाव जीता था। पन्ना जिले में चुनाव के दौरान अनेक प्रकार की तसवीरें सामने आई है नवविवाहित जोड़े द्वारा भी मतदान किया गया तथा 107 वर्ष की वृद्धा द्वारा भी अपना वोट डाला गया है। फिलहाल प्रत्याशियों की किस्मत ईव्हीएम में कैद कैद हो गई है तथा 4 जून को पूरे देश में एक साथ परिणाम घोषित किये जायेंगे।
कल्दा पठार के सिरसा ग्राम के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार प्रशासन के मनाने के बाद 4:30 बजे से वोट डालने को हुये तैयारः- जिले के पवई विधानसभा अंतर्गत आदिवसी बाहुल्य कल्दा क्षेत्र विकास के मामले में बहुत ही पीछे है तथा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव है लोग 77 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य आदि से वंचित है। जिसको लेकर क्षेत्र के सिरसा गाम निवासियों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया तथा कहा कि जब तक क्षेत्र में आवश्यक जरूरी सुविधायें नहीं होंगी तब तक हम लोग किसी भी प्रकार के मतदान में शामिल नहीं होंगे। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिलने पर प्रशासन के अधिकारियों की सांसें फूलने लगी क्योंकि अधिक से अधिक मतदान बढ़ाने के निर्देश लगातार चुनाव आयोग द्वारा दिये जा रहे है उसके बावजूद इस प्रकार की स्थिति निर्मित होने से जिला प्रशासन की किरकिरी हो सकती है इसलिये प्रशासन के अधिकारियों ने संबंधित गाम पहुंचकर आश्वास देते हुये मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने का वादा किया है जिसके बाद 4ः30 बजे से मतदान प्रारंभ किया गया। जिसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम पर एक नजरः- 17वीं लोकसभा चुनने के लिए खजुराहो सीट पर, 2019 आम चुनाव के पांचवे चरण में यानी 6 मई को मतदान हुआ था। 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने जीत हासिल की, उन्हें 8,11,135 वोट प्राप्त हुए थे, तो वहीं दूसरे स्थान पर कांग्रेस की कविता सिंह रहीं, उन्हें 3,18,753 वोट मिले और 40,077 वोटों के साथ सपा प्रत्याशी वीर सिंह पटेल तीसरे स्थान पर थे तथा कुल 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 1842095 मतदाता थे जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 871388 थी तथा पुरूष मतदाताओं की संख्या 970660 थी।
2024 के लोकसभा चुनाव के मतदाताओं एंव वोटिंग पर एक नजरः- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत खजुराहो संसदीय क्षेत्र में अद्यतन स्थिति अनुसार 19 लाख 97 हजार 483 मतदाता हैं। इनमें 10 लाख 47 हजार 668 पुरूष मतदाता, 9 लाख 49 हजार 783 महिला मतदाता और 32 अन्य मतदाता शामिल हैं। लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 2293 मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। जिसमें समाचार लिखे जाने तक रात्रि 8 बजे तक अंतिम मतदान का प्रतिशत नहीं प्राप्त हो सका।
विधानसभा वार मतदाताओं पर एक नजरः- खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पवई विधानसभा में सर्वाधिक 2 लाख 84 हजार 718 मतदाता है, जबकि गुनौर विधानसभा में सबसे कम 2 लाख 34 हजार 795 मतदाता हैं। पन्ना विधानसभा मंे मतदाताओं की संख्या 2 लाख 52 हजार 869 है। कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा में 2 लाख 39 हजार 263 मतदाता, मुड़वारा में 2 लाख 49 हजार 689 मतदाता एवं बहोरीबंद विधानसभा में 2 लाख 46 हजार 355 मतदाता हैं, जबकि छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा में 2 लाख 37 हजार 841 एवं राजनगर विधानसभा में 2 लाख 51 हजार 953 मतदाता हैं।