प्रधानमंत्री मोदी जी के जल संरक्षण एवं संवर्धन अभियान में जल सखी की अहम भूमिका: डॉ.राजेश

० सीधी सांसद ने अक्षत रेसीडेंसी सीधी में स्टूडेंट रिलिफ सोसायटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ग्रामीण प्रशिक्षण को संबोधित कर जल संरक्षण पर दिया जोर

नवभारत न्यूज

सीधी 17 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जल संरक्षण एवं संवर्धन अभियान में जल सखी की अहम भूमिका है। सीधी सांसद डॉ ण् राजेश मिश्रा ने अक्षत रेसीडेंसी सीधी में स्टूडेंट रिलिफ सोसायटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ग्रामीण प्रशिक्षण को सम्बोधित कर जल संरक्षण पर दिया जोर देते हुए कही।

सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने प्रशिक्षण में सीधी एवं सिहावल ब्लाक से समिति के 118 सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम समय रहते सचेत नहीं हुये तो आने वाले समय में हमें पानी के लिये तरसना पड़ सकता है तथा घटता भू-जल यही संकेत दे रहा हैं कि इस संकेत को समझते हुये पानी की फिजूलखर्ची पर समय रहते अंकुश लगाया जाए तो हमारे लिये और आने वाली पीढिय़ों के लिए बेहतर रहेगा। डॉ.मिश्रा ने कहा कि हर क्षेत्र में योगदान करने वाली महिलायें इस दिशा में सराहनीय भूमिका निभा सकती है तथा घर के कामकाज के दौरान इस तरफ थोड़ा ध्यान देकर यदि पानी का कम उपयोग करें तो जल संरक्षण व संवर्धन में काफी मदद मिल सकती है। सांसद डॉ.मिश्रा ने प्रशिक्षण के शुरुआत में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ग्रामीण के तहत स्टूडेंट रिलिफ सोसायटी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण के बारे में प्रशिक्षण में आये प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

अंत में सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने प्रशिक्षण का आयोजन कर रहे स्टूडेंट रिलिफ सोसायटी के सदस्यों सराहना करते हुए कहा कि जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ग्रामीण का यह प्रशिक्षण पूरे जिले होना चाहिए। इसके लिए जो भी मेरे सहयोग की जरूरत होगी मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। सीधी सांसद डॉ.राजेश मिश्रा के उद्बोधन के पूर्व राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ग्रामीण के तहत स्टूडेंट रिलिफ सोसायटी जयपुर केआरसी लेवल-3 द्वारा व्हीडब्लूएससी के सदस्यों का होटल अक्षत रेसीडेंसी सीधी में जनपद सीधी एवं सिहावल समिति के 118 सदस्यों हेतु आयोजित प्रशिक्षण में केआरसी डायरेक्टर चन्द्रेश शर्मा द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। केआरसी के मुख्य प्रशिक्षक शकूर खान, कल्याण मिश्रा, भैरूलाल ने समिति की जिम्मेदारी योजना निर्माण में सहयोग और योजना के संचालन एवं रखाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

००००००००००००००००

Next Post

नावरा रेंज के नयाखेड़ा वन क्षेत्र में मृत अवस्था में मिला तेंदुआ

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज, नेपानगर। नावरा रेंज का नयाखेड़ा वन क्षेत्र एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल यहां करीब 9 दिन पहले एक तेंदुआ बेहोशी की हालत में मिला था। ठीक 9वें दिन सूचना आई […]

You May Like