जबलपुर: रांझी पुलिस ने बालाजी हार्डवेयर रिछाई के सामने घेराबंदी कर स्कार्पियों से लायी जा रही सवा लाख की 1250 पाव देशी शराब पकड़ी है। साथ ही अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
टीआई मानस द्विवेदी ने बताया कि सिल्वर रंग की स्कार्पियो चार पहिया क्रमांक एमपी 20 सीजी 0026 में महाराजपुर तरफ से मड़ई तरफ भारी मात्रा में अवैध शराब परिवहन कर ले जायी जा रही थी। घेराबंदी कर बालाजी हार्डवेयर रिछाई के सामने रोका गया। प्रदीप उर्फ भूरा लोधी 24 वर्ष निवासी पूजा होम्स मैत्रीनगर एवं कंडक्टर साईड की सीट में बैठे पप्पू उर्फ यज्ञदत्त तिवारी 39 वर्ष निवासी पूजा टाउन पाठक महाराजपुर को पकड़ा गया।