खंडवा। संपत्ति में बंटवारे से असंतुष्ट कलियुगी बेटे ने 70 वर्षीय पिता का हाथ काट दिया। इस बेटे ने पिता द्वारा खींची गई चूने की लाइन मिटा दी। उसने पिता के खून से विभाजन रेखा खींच दी। हिस्सा देने के बाद भी, बेटा पिता से उनका घर मांग रहा था। लकड़ी से बुजुर्ग पिता के हाथों व कंधे पर चोटें मारीं। अस्पताल में उनका हाथ काटना पड़ा। पिता मौत से संघर्ष कर रहा है। हालात गंभीर बनी हुई है। जावर के गांव बेनपुरा डोंगरी के लोग इस कांड की निंदा कर रहे हैं।
घटना साधारण जरूरी है, लेकिन विचार करने वाली है। पिता को घर में रखने के बजाए, बेटा उन्हें पिता के घर से खदेड़ने आ धमका। मारपीट की और इस घटना को अंजाम दे दिया। जावर पुलिस भी बेटे के इस कांड से तैश में दिखी। औपचारिकता में पिता का बयान लेने वाली पुलिस के हाथ भी कांप गए। बुजुर्ग पिता ने लड़खड़ाती जुबान से बेटे की करतूत बताई।
मार खाकर,हाथ जोड़ते रहे पिता
अब, आपको सिलसिलेवार घटनाक्रम पढ़ाते हैं। मामला, जावर थाना के ग्राम बेनपुरा डोंगरी का है। मकान बंटवारे को लेकर बेटा बुजुर्ग पिता से एकतरफा विवाद कर रहा था। पिता को यकीन नहीं था कि उसका खून ही किसी दिन 70 साल के पिता का खून बहा देगा। पिता को बेरहमी से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पिता पूरे समय हाथ जोड़ता रहा।
अस्पताल में तड़प रहे पिता
जावर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर घायल पिता को खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। जावर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की कड़कता से जांच शुरू कर दी है। एसपी ऐसे गंभीर मामले पर बराबर फालो-अप ले रहे हैं।
भूरू के काले काम से लोग खफा
पुलिस के मुताबिक, बेनपुरा डोंगरी गांव में फरियादी पोमडू उम्र 70 साल पिता दोला मासरे रहते हैं। उनके तीन बेटे हैं। सभी को जमीन मकान का अलग अलग बंटवारा कर दिया। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे पिता घर के बाहर बैठे थे। भुरू नामक बेटा वहां आ गया। कहने लगा कि, जिस मकान में तुम रह रहे हो, मुझे चाहिए। फरियादी ने कहा कि तेरे हिस्से का जमीन मकान पहले ही दे चुका हूं।
खून उतर आया था,बेटे की आँखों में
आरोपी ने बुजुर्ग पिता पर अपशब्दों की बौछार कर दी। जान से खत्म करने की धमकी देने लगा। मारपीट करने लगा। आरोपी ने लकड़ी उठाकर बुजुर्ग पिता के बाएं हाथ की भुजा, कंधे, कोहनी पर पूरी ताकत से वार किए। गाल व पीठ पर भी मारा। मारपीट में बुजुर्ग गंभीर घायल हुए हंै। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। बेटे की आँखों में खून उतर आया था। लोगों ने बचाया। पुलिस को सूचना दी। घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है। मेल सर्जिकल वार्ड में उनका इलाज चल रहा है।
०००००