इंदौर:शहर में अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रावजी बाजार पुलिस ने दो नाबालिगों को प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से अलग-अलग पैकेट में रखी कुल 8 ई-सिगरेट जब्त की हैं.रावजी बाजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लोहा मंडी ब्रिज के पास दो लड़के थैली में ई-सिगरेट लेकर बेचने के लिए जा रहे हैं.
सूचना के आधार पर रावजी बाजार थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिगों को रोका और तलाशी लेने पर उनके पास प्रतिबंधित ई-सिगरेट बरामद की गई. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने ये ई-सिगरेट अमन नवाज निवासी खातीवाला टैंक से खरीदी थीं. पुलिस ने प्रोहिबिशन ऑफ ई-सिगरेट एक्ट 2019 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और दोनों नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, मुख्य आरोपी अमन नवाज की तलाश जारी है.