ब्लैकमेलर गैंग का एक और फर्जी पत्रकार गया जेल

50 हजार की डिमांड, युवक को देते थे धमकी
जबलपुर:फर्जी पत्रकारों की ब्लैकमेलर गैंग के एक और सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय क समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया हैं। पूर्व में दो कथित पत्रकार जेल जा चुके है। फर्जी पत्रकारों की गैंग एक युवक से पचास हजार रूपए की डिमांड कर उसे प्रताडि़त करने के साथ धमका रहे थे।सिहोरा थाना प्रभारी विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि  विशाल दुबे 36 वर्ष निवासी कंकाली मोहल्ला सिहेारा ने लिखित शिकायत की थी कि मंगल लालीपुरी के द्वारा  16 अक्टूबर 24 को एक झूठे प्रकरण में एससी एसटी लगवाने के लिये फर्जी पत्रकार शशांक तिवारी, संतोष वंशकार, अमन अग्रवाल द्वारा उससे पैसे की मांग कर ब्लेक मेल किया जा रहा है।

धमकाते हुए 50 हजार रूपये की डिमांड की जा रही है। फर्जी पत्रकारों की धमकियों से मानसिक रूप से  प्रताडि़त हो गया। शशांक तिवारी, संतोष बंशकार एवं अन्य व्यक्त्यिों के द्वारा उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था यह लोग आपराधिक प्रवृति के लोग है पूर्व में भी  शशांक तिवारी का 5 हजार लेते सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था संतोष बंशकार जो कि नामजद अपराधी है। इसके अन्य मामले भी थाना में दर्ज हैं। पुलिस ने शशांक तिवारी, संतोष वंशकार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अमन अग्रवाल फरार था जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है

Next Post

काली पट्टी बांधकर काम, अमानक दवाओं का पुतल दहन

Sat Feb 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चिकित्सकों का आंदोलन, आज  सामूहिक उपवास, कल दिन में प्रदर्शन   जबलपुर: चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर चिकित्सक महासंघ के बैनर तले आंदोलन शुरू कर दिया हैं। शुक्रवार को चिकित्सकों ने काली पट्टी बाधकर विरोध दर्ज […]

You May Like

मनोरंजन