
बड़वानी, 20 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के जुलवानिया पुलिस थाना क्षेत्र में कथित तौर पर अवैध शराब को ‘कुरकुरे’ बताए जाने पर आज थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया।
निमाड़ ज़ोन के पुलिस उपमहानिरीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि शराब के अवैध परिवहन की एक शिकायत कि प्रारंभिक जांच के आधार पर बड़वानी के पुलिस अधीक्षक ने जुलवानिया की थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस गंभीर प्रकृति के प्रकरण की विभागीय जांच बड़वानी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गयी है।
पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने बताया कि 14 फरवरी को एक वाहन को जुलवानिया थाना क्षेत्र के भोरवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्रामीणों ने रोका था। जुलवानिया पुलिस को सूचना दिए जाने पर आए पुलिस दल ने जांच में इस वाहन में कुरकुरे पाए जाने की बात लिखकर इसे छोड़ दिया था। उन्होंने इसके बारे में जब्ती, पंचनामा अथवा अन्य जानकारी नहीं प्राप्त की, इसलिए पुलिसकर्मियों की प्रथम दृष्टिया गंभीर प्रकृति की त्रुटि पायी गयी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आयुष अलावा ने मामले की प्रारंभिक जांच कर प्रतिवेदन सौंपा है। प्रारंभिक जांच में ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई है। इस पर थाना प्रभारी जुलवानिया सुनीता मंडलोई, सहायक उप निरीक्षक गोपाल सोलंकी व गजानन चौहान तथा प्रधान आरक्षक पूनम सिंह बघेल को लाइन अटैच कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले की विस्तृत विभागीय जांच बड़वानी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। हालांकि उन्होंने बताया कि घटना को लेकर फिलहाल कोई प्रकरण नहीं दर्ज किया जा सका है, क्योंकि पुलिस टीम ने मौके से कुछ भी जब्त नहीं किया था।