सातवें और अंतिम दिन 3 प्रत्याशी ने जमा किया नाम निर्देशन पत्र

कुल 6 प्रत्याशियों ने जमा किये हैं 9 नाम निर्देशन पत्र

खरगोन. 18 वीं लोकसभा में खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-27 से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 25 अप्रैल को सातवें और अंतिम दिन तीन प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये है। इस प्रकार निर्धारित समय सीमा में कुल 6 प्रत्याशियों द्वारा 9 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये है। प्रत्याशियों द्वारा जमा किये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे से की जायेगी।

निर्वाचन की सूचना जारी होने के पहले दिन 18 अप्रैल को किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया है। 19 अप्रैल को दूसरे दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पोरलाल खरते ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। 20 अप्रैल को तीसरे दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है। चौथे दिन 22 अप्रैल को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पोरलाल खरते ने अपना दूसरा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। पांचवे दिन 23 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी के शोभाराम डावर द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है। छठवें दिन 24 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के गजेन्द्र सिंह पटेल एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनिल दरबार रावत द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये है। भारतीय जनता पार्टी के गजेन्द्र सिंह पटेल द्वारा 24 अप्रैल को दो नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये है। अंतिम सातवें दिन 25 अप्रैल को निर्दलीय नरसिंह सोलंकी, कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (सी.पी.आई) से देवीसिंह नरगावे एवं निर्दलीय अनिल दरबार रावत द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर श्री कर्मवीर शर्मा के समक्ष अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये है। इस प्रकार खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र से कुल 6 प्रत्याशियों द्वारा 9 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये है।

Next Post

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

Thu Apr 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात […]

You May Like