दमोह:हाई कोर्ट के आदेश पर दमोह कलेक्टर के द्वारा बनाई गई तीन सदस्य टीमों में एसडीएम दमोह, सीएसपी और महिला बाल विकास अधिकारी ने सुबह सीआई सीएम ऑफिस और डॉक्टर अजय लाल के निवास पहुंचकर जांच पड़ताल की, जहां उन पर देर रात एफआईआर दर्ज की गई है, एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी और सीएसपी अभिषेक तिवारी के अलावा टीआई कोतवाली आनंद सिंह, टीआई दमोह देहात रवींद्र बागरी, टीआई हिंडोरिया सरोज ठाकुर, थाना प्रभारी अरविंद सिंह, नोहटा, थाना प्रभारी तेजगढ़ अभिषेक पटेल, आरआई हेमंत बरहैया और सूबेदार अभिनव साहू के नेतृत्व में वज्र वाहन के साथ लाइन अधिकारी एएसआई दिनेश गोस्वामी व पुलिस बल मौजूद। डॉ अजय लाल के निवास से वाहनों से बाहर जा रहे थे, जहां पुलिस ने उन्हें रोका और उनसे पूछताछ की जा रही है। साथी डॉ लाल की तलाशी उनके निवास पर स्वयं पुलिस अधीक्षक के अलावा और भी पुलिस अधिकारी गण और पुलिस बल कर रहा है