मोरवा जोन में 10 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य

8 फीसदी ही लगाये जा चुके है बिजली के स्मार्ट मीटर

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 18 फरवरी। जिले के मोरवा में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ी है।

यहां पुराने मीटरों की जगह डिजिटल स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जो उपभोक्ताओं की ऊर्जा खपत को सटीक मापकर बिजली विभाग को सीधे भेजते हैं। इससे मीटर रीडिंग में होने वाली गलतियों और ओवर बिलिंग जैसी समस्याओं को कम करने में मदद मिलेगी। विद्युत विभाग द्वारा मार्च माह के अंत तक करीब 10 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शुरुआती दौर में फिलहाल 800 स्मार्ट मीटर ही लगाए जा सके हैं। परंतु अब कई टीमों की मदद से इस कार्य में तेजी आ रही है। बीते वर्ष परीक्षण के तौर पर नेहरू नगर में स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। अब भगत सिंह कॉलोनी से मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। संभवत: अगले सप्ताह सर्किट हाउस रोड से होते हुए मोरवा बाजार एवं रिहायशी क्षेत्र में मीटर को बदलने को काम किया जाएगा। वही स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य मोंटीकार्लो कंपनी को सौंपा गया है। जिनके द्वारा एलएनटी कंपनी के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के यहाँ लगाए जा रहे हैं और आगे इनके द्वारा इसका मेंटेनेंस का कार्य भी किया जाएगा। इस संदर्भ में मोरवा विद्युत वितरण केंद्र के सहायक अभियंता लाल कृष्ण वैश्य ने बताया कि स्मार्ट मीटर स्वयं रिपोर्टिंग के कारण मैनुअल रीडिंग से जुड़ी त्रुटियों को दूर करता है। इससे उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत के आधार पर बिल मिलेंगे। जिससे विवाद कम होंगे। सही आंकड़ों के आधार पर बिजली की खपत पर नजर रखने से उपभोक्ता अनावश्यक ऊर्जा उपयोग को नियंत्रित रख सकेंगे। इससे उपभोक्ताओं को ओवर बिलिंग की समस्या से राहत मिलेगी। अब विद्युत विभाग द्वारा मीटर रीडिंग के लिए विभाग के व्यक्ति को घर-घर जाना नही पड़ेगा। एक निश्चित तिथि पर मीटर में दर्ज रीडिंग के आधार पर बिलिंग की जा सकेगी। इतना ही नहीं बिजली बिल न जमा होने पर अपने आप स्मार्ट मीटर बंद हो जाएगा और पुन: बिल जमा करते ही बिजली शुरू हो जाएगी।

Next Post

बैठक में सांसद के तीखे सवालों से अधिकारियों के छूटे पसीने

Wed Feb 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पहली मर्तवा दिखाये कड़े तेवर, अधिकारियों के पास नही था सवालों का ठोस जवाब नवभारत न्यूज सिंगरौली 18 फरवरी। कलेक्टोरेट सभागार में आज दिन मंगलवार की शाम सांसद डॉ. […]

You May Like

मनोरंजन