
सतना, 17 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के बडाहरी गांव में लाठी डंडो से पीट पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।
पुलिस के अनुसार इस मामले में चिंतामणी तिवारी सहित अन्य पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। रविवार की शाम आधा दर्जन लोगों ने हमला कर प्रदीप सिंह को मौत के घाट उतार दिया।
बताया गया कि प्रदीप सिंह के खेत में लगी फसल को आरोपी नष्ट कर रहे थे उन्हे रोकने गये प्रदीप सिंह गया था। तभी आरोपियों ने लाठी डंडो से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों की तलाश जारी है।