*कहा: बिहार में सरकार बनाकर लालू, तेजस्वी के गुंडाराज को खत्म करेंगे*
ग्वालियर, 16 फरवरी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे का कहना है कि 2014 से दस साल में राहुल गांधी से लेकर अन्य विपक्षी नेताओं ने तानाशाह से लेकर कई आरोप तो लगाए लेकिन घोटाले का कोई आरोप नहीं लगाया। बिहार प्रभारी होने के बारे में पूछे प्रश्न में तावडे ने दावा किया कि बिहार में एनडीए के साथ सरकार बनायेंगे। वहां पर लालू, तेजस्वी यादव के गुंडाराज को खत्म करेंगे। देश में पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय के साथ वह जीएसटी में पेट्रोल डीजल को ले आयेंगे।
राष्ट्रीय महासचिव तावडे ने आज यहां प्रेस से चर्चा में कहा कि केंद्रीय बजट सतत विकास के साथ गरीबी को घटाकर शून्य तक ले जाने का कार्य करेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर वर्ग के विकास व आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रावधान किए गए हैं। यह बजट देश को विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए योग्य बनाएगा। बजट में 100 प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, श्रम शक्ति को स्किल्ड बनाने का प्रावधान करेगा। स्टार्टअप व छोटे उद्योगों के साथ 5 लाख महिलाओं व अजा-अजजा को उद्यमी बनाने ऋण दिया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सतत विकास गोल के मानकों को ध्यान में रखकर विश्व स्तर पर भारत को आगे ले जाने के लिए गरीबी को घटाकर शून्य तक ले जाने का प्रयास इस बजट में किया गया है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए पांच लक्ष्य सामने रखकर यह बजट बनाया गया है। बजट में 100 प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, श्रम शक्ति को और अधिक स्किल्ड बनाना, भारत के किसानों के माध्यम से देश को फूड बॉस्केट के रूप में विकसित करने और आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर 70 प्रतिशत करने जैसे पांच लक्ष्यों को ध्यान में रखकर यह बजट प्रस्तुत किया गया है। इन सभी पांचों लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ हर वर्ग-समाज के कल्याण, विकास व आर्थिक सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर बजट में हर क्षेत्र के लिए प्रावधान किए गए हैं। यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
*टैक्स में छूट बढ़ाने से हर वर्ग को मिलेगा फायदा*
तावडे ने कहा कि टैक्स स्लैब में दी गई छूट से मध्यम वर्ग को बहुत फायदा मिलेगा। टैक्स स्लैब को बढ़ाकर 12 लाख से अधिक करने के साथ वरिष्ठ नागरिकों को भी छूट मिली है। केंद्रीय बजट में वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज पर या किराये पर टीडीएस के लिए निर्धारित वार्षिक सीमा दो लाख 40 हजार के बढ़ाकर छह लाख किया गया है। इस प्रावधान से देश के करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों को फायदा होगा। किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना का देश के कई लाख किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसान क्रडिट कार्ड (केसीसी) किसानों के लिए वरदान बन रहा है। इस बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने का निर्णय लिया गया है। इस प्रावधान का मध्यप्रदेश के लाखों किसानों के साथ देश के करोड़ों किसानों को फायदा मिलेगा। इसका फायदा यह होगा, कि किसान अपने खेत में जो फसल उगाएंगे उसे आसानी से बाजार तक पहंचाया जा सकेगा।
*इनकी रही उपस्थिति*
पत्रकारवार्ता में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, विधायक मोहन सिंह राठौड़, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत, प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा, संभागीय मीडिया प्रभारी राजलखन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी नवीन प्रजापति उपस्थित थे।